20
Oct-2014

Science Projects For Kids In Hindi – Make A Fountain In Water Bottle

बिजली और मोटर या पम्प के बिना एक पानी की बोतल में फव्वारा चलाना विज्ञान का एक बहुत ही आसान और बहुत ही मजेदार प्रयोग है जिससे बच्चों को बड़ी आसानी से एयर प्रेशर और फ्लूइड मैकेनिज्म के आधारभूत सिद्धांतों से परिचित कराया जा सकता है.

इस तरह के विज्ञान के प्रोजेक्ट बच्चों को विज्ञान के मुश्किल सिद्धांतों को खेल-खेल में बड़ी ही आसानी से समझने में बहुत मदद करते हैं. ये प्रोजेक्ट इतने मजेदार होते हैं कि बच्चे इन्हें अपनी पूरी लगन से करते हैं और प्रयोगों के माध्यम से शिक्षा हासिल कर पाते हैं.

आज इस पोस्ट में मैं आपको बिना किसी मोटर या पम्प और बिना बिजली के एक पानी की बोतल में फव्वारा चलाना सिखाउंगा जो आपके दोस्तों को आश्चर्यचकित कर देगा.

फव्वारा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

  • प्लास्टिक की पानी की बोतल – 1
  • पानी से भरा जग – 1
  • बड़ा प्याला – 1
  • रबड़ की लचीली स्ट्रॉ – 2
  • रबड़ की लचीली ट्यूब – स्ट्रॉ की लम्बाई बढाने के लिए (आवश्यकता होने पर)
  • खाने वाला रंग – आपकी पसंद का कोई भी रंग

पानी की बोतल में फव्वारे का विडियो :

पानी की बोतल में फव्वारा चलाने के लिए मेरा नीचे दिया गया विडियो देखिये. आगे यह पूरी प्रक्रिया मैं विस्तार से भी बता रहा हूँ ताकि आप चाहें तो इसे प्रिंट भी कर सकते हैं.

 

पानी की बोतल में फव्वारा चलाने की विस्तृत विधि:

1. एक प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन में पास-पास 2 छेद कर लीजिये ताकि इस बोतल में हम रबड़ की दो स्ट्रॉ एक साथ डाल सकें.

2. अब एक छेद में एक स्ट्रॉ इस तरह डालिए कि यह बोतल के बीच तक पहुँच जाए. इस स्ट्रॉ से ही बोतल में फव्वारा बनेगा.

3. ढक्कन के दूसरे छेद में दूसरी स्ट्रॉ इतनी अन्दर डालिए कि यह बोतल की गर्दन तक ही पहुँच सके. इस स्ट्रॉ द्वारा हम फव्वारे से निकलने वाले पानी को बोतल से बाहर निकालेंगे. यहाँ यदि आपको जरुरत हो तो इन दोनों में से किसी भी स्ट्रॉ की लम्बाई बढाने के लिए आप रबड़ की ट्यूब को स्ट्रॉ में जोड़ सकते हैं.

4. अब एक पानी से भरा जग किसी टेबल पर रखिये और उसमें थोड़ा सा खाने वाला रंग मिला दीजिये.

5. एक बड़ा प्याला फर्श पर रखिये जिसमे हम फव्वारे से निकला पानी एकत्रित करेंगे.

6. अंत में प्लास्टिक की बोतल को सादा पानी से करीब एक-तिहाई भर लीजिये और दो स्ट्रॉ लगा हुआ ढक्कन इस पर कस दीजिये.

7. अब बोतल को उल्टा करके यह जांच लीजिये कि आपके इस पूरे सिस्टम में कोई लीकेज तो नहीं है. यदि कहीं भी कोई लीकेज दिखाई दे तो किसी टेप या अच्छे गोंद (जैसे क्विक फिक्स) से उसे बंद कीजिये.

8. बस आपका फव्वारा तैयार है आपके दोस्तों को आश्चर्यचकित कर देने के लिए.

9. इसे चालू करते समय, वह नली जो फव्वारे से निकलने वाले पानी को बोतल से बाहर निकालने में काम आयेगी, उसका खुला सिरा नीचे फर्श पर रखे प्याले में डाल दीजिये ताकि बाहर निकलने वाला पानी इस प्याले में एकत्रित होता रहे.

10. अब फाउंटेन स्ट्रॉ का खुला सिरा पानी के जग में डुबो दीजिये.

11. पानी की बोतल को जग और फर्श के बीच की स्थिति में पकड़ कर रखिये. यानी आपका पूरा सिस्टम इस तरह दिखेगा कि सबसे ऊंचाई पर टेबल पर पानी से भरा जग रखा होगा, फिर उससे कुछ नीचे पानी की बोतल आपके हाथ में होगी और फिर सबसे नीचे फर्श पर प्याला रखा होगा.

12. अब धीरे से पानी की बोतल को उल्टा कीजिये और देखिये विज्ञान का चमत्कार.

13. पानी की बोतल को उल्टा करते ही एक मजेदार रंगीन फव्वारा बोतल के भीतर चलने लगेगा और वो भी बिना किसी मोटर और बिना बिजली के.

इस प्रोजेक्ट के पीछे का विज्ञान:

जब आप पानी की बोतल को उल्टा करते हैं, तब बोतल के अन्दर का सादा पानी स्ट्रॉ द्वारा ग्रेविटी के कारण बाहर निकलने लगता है. ऐसा होने पर बोतल के अन्दर एयर प्रेशर कम होने लगता है.

दूसरी तरफ, जग में पानी की सतह पर एयर प्रेशर वातावरण के दबाव के बराबर है जो कि बोतल के अन्दर के प्रेशर से अधिक है.

बोतल के अन्दर और बाहर जैसे ही एयर प्रेशर का यह अंतर पैदा हुआ, वैसे ही बोतल के अन्दर एक सक्शन सिस्टम बन गया जिसने जग के पानी को बिना बिजली और बिना मोटर के ही ठीक उसी तरह खींचना शुरू कर दिया जिस तरह आप नली के मुंह लगा कर पानी खींचते हैं. और बस, बोतल में एक रंगीन फव्वारा चल निकला.



Try this interesting science project for kids and write me your feedback in comment area below.

0

 likes / 0 Comments
Share this post:

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec