Dec-2014
Convection Currents in Water – पानी में संवहन धाराएं
जब आपका बच्चा पहली बार अपनी विज्ञान की पढ़ाई में पानी में चलने वाली संवहन धाराओं यानि Convection currents के बारे में पढ़ता है तो यह आपके लिए बहुत मुश्किल होता है कि उसे पानी में चलती हुई संवहन धारायें कैसे दिखायें और कैसे समझायें.
आज मैं आपको विज्ञान का एक ऐसा बहुत ही सरल प्रयोग करके दिखाऊंगा जिसके माध्यम से आप अपने बच्चों को बड़ी आसानी से पानी में चलने वाली संवहन धारायें दिखा और समझा सकते हैं.
प्रयोग के लिये आवश्यक उपकरण :
- एक फ्लास्क
- पानी
- बर्नर
- ट्राईपॉड स्टैंड
- रंगीन कागज़
- पेपर पंच मशीन
पानी में संवहन धाराएं : विडियो
पानी में संवहन धारायें – प्रयोग विधि :
- सबसे पहले फ्लास्क को पानी से भर लीजिये.
- अब पेपर पंच की मदद से रंगीन कागजों की कुछ गोलियाँ काट लीजिये.
- ये गोलियाँ पानी से भरे फ्लास्क में डाल दीजिये और इन्हें चम्मच से थोड़ा हिलाकर अच्छी तरह डुबो दीजिये.
- अब फ्लास्क को बर्नर पर रखिये और 5 मिनट तक गर्म कीजिये.
- जैसे जैसे पानी गर्म होता जायेगा, वैसे वैसे आप देखेंगे कि ये कागज़ की गोलियाँ धीरे धीरे इस फ्लास्क में ऊपर नीचे चलने लगेंगी.
- ऐसा पानी में बनने वाली संवहन धाराओं की वजह से होगा.
संवहन धाराओं का सिद्धांत :
जब आप फ्लास्क को गर्म करते हैं तो उसके निचले तले का पानी सबसे पहले गर्म होना शुरू होता है. गर्म पानी हमेशा ठन्डे पानी से हल्का होता है. इसलिए ये फ्लास्क में ऊपर की तरफ जाने लगता है. जबकि फ्लास्क में ऊपर की तरफ मौजूद ठंडा पानी भारी होने के कारण नीचे की तरफ बहने लगता है.
फ्लास्क को लगातार गर्म करने पर फ्लास्क में इस प्रकार नीचे से ऊपर की तरफ गर्म पानी और ऊपर से नीचे की तरफ ठन्डे पानी की धाराएं चलने लगती हैं. यही धाराएं संवहन धाराएं कहलाती हैं.
फ्लास्क में पडी कागज़ की गोलियां इन संवहन धाराओं के संपर्क में आने पर इन धाराओं के साथ-साथ ऊपर-नीचे चलने लगती हैं.
इस प्रकार इस बहुत ही सरल प्रयोग की सहायता से आप अपने बच्चों को पानी में संवहन धारायें अच्छी तरह से दिखा और समझा सकते हैं.
- Subscribe Sameer Goyal at Youtube channel for more science projects videos in Hindi.
- Join Sameer Goyal at Facebook
- Join Sameer Goyal at Pinterest
- Join Sameer Goyal at Twitter
- Join Sameer Goyal at Google+
भौतिक शास्त्र का यह साधारण और रोचक प्रयोग करके देखिये और मुझे अपने अनुभव नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post