Oct-2014
Balloon Inflation Magic In Hindi – Easy Science Projects For Kids In Hindi – रासायनिक क्रिया से गुब्बारा फुलाइये
आज मैं रसायन शास्त्र का एक बड़ा ही मजेदार प्रयोग आपको बता रहा हूँ जिसमें आपको अम्ल और क्षार की रासायनिक क्रिया देखने और समझने को मिलेगी.
बच्चों के लिए यह एक मजेदार खेल भी है, जिसके माध्यम से वे रसायन शास्त्र के नियम आसानी से समझ सकते हैं. विज्ञान के रोचक प्रयोग बच्चों के लिए ना सिर्फ विज्ञान को सीखना व समझना आसान बना देते हैं, बल्कि उनके बाल मन से विज्ञान का डर भी दूर हो जाता है.
आवश्यक सामग्री:
- गुब्बारा – 1
- कीप – 1
- खाने वाला सोड़ा – 2 चम्मच
- सिरका – 300 मिली
रसायन शास्त्र के प्रयोग का विडियो:
अम्ल और क्षार की रासायनिक क्रिया के इस रोचक प्रयोग का नीचे दिया गया विडियो देखिये. आगे यह प्रयोग मैं विस्तार से भी बता रहा हूँ, ताकि आप इसे प्रिंट भी कर सकें.
विस्तार से पूरा प्रयोग:
1. एक गुब्बारे में कीप लगा कर इसमें खाने वाला सोड़ा डालिए.
2. आँखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहनिए और अब सिरके से आधी भारी बोतल के मुंह पर यह गुब्बारा चढ़ा दीजिये.
3. गुब्बारे के अन्दर भरा सोड़ा धीरे-धीरे सिरके की बोतल में जाने दीजिये और देखिये एक मजेदार रासायनिक क्रिया.
4. आप देखेंगे की बोतल के मुंह पर चढ़ा गुब्बारा तेज़ी से फूल जाता है.
कारण:
सिरका असल में एसिटिक एसिड होता है और बेकिंग सोड़ा एक क्षार होता है. दोनों की रासायनिक क्रिया से तेज़ी से कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस बनती है जो इस गुब्बारे को फुला देती है. यह रासायनिक प्रक्रिया दो चरण में पूरी होती है, जो इस प्रकार है:
Step 1:
CH3COOH (सिरका) + NaHCO3 (खाने वाला सोडा) –> NaC2H3O2 (सोडियम एसीटेट) + H2CO3 (कार्बोनिक अम्ल – अस्थाई अम्ल जो फिर से विभाजित होगा)
Step 2:
H2CO3 –> H2O + CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड गैस जिससे गुब्बारा फूल जाता है)
- Subscribe Sameer Goyal at Youtube channel for more science projects videos in Hindi.
- Join Sameer Goyal at Facebook
- Join Sameer Goyal at Pinterest
- Join Sameer Goyal at Twitter
- Join Sameer Goyal at Google+
रसायन विज्ञान का यह साधारण और रोचक प्रयोग करके देखिये और मुझे अपने अनुभव नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post