Sep-2016
Navratri Puja – नवरात्रि के 9 दिन के 9 भोग
Navratri Puja – नवरात्रि के 9 दिन के 9 भोग : विडियो
1. नवरात्रि के पहले दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करें. इससे शरीर निरोगी रहता है.
2. नवरात्रि के दूसरे दिन मांको शक्कर का भोग लगाएं. इससे आयु वृद्धि होती है.
3. नवरात्रि के तीसरे दिन दूध या दूध से बनी मिठाई, खीर आदि का भोग लगाएं. इससे दु:खों से मुक्ति मिलती है.
4. नवरात्रि के चौथे दिन मालपुए का भोग लगाएं. इससे बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है.
5. नवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का भोग चढ़ाएं. इससे शरीर स्वस्थ रहता है.
6. नवरात्रि के छठे दिन मांको शहद का भोग लगाएं. जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे.
7. नवरात्रि के सातवें दिन गुड़ का भोग लगाएं. इससे अचानक आने वाले संकटों से रक्षा होती है.
8. नवरात्रि के आठवें दिन मां को नारियल का भोग लगाएं. इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
9. नवरात्रि के नवें दिन मां को तिल का भोग लगाएं. इससे मृत्यु भय से राहत मिलेगी.
comment this post