07
Oct-2016
Oct-2016
Diwali Puja Se Dhan Prapti Ke Upay – दीपावली पूजा से धन प्राप्ति के उपाय
दीवाली पूजन से धन प्राप्ति के उपाय : विडियो
दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश दोनों के नए चित्रों या मूर्ति का पूजन करना चाहिए.
- पूजन के लिए किसी चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर गणेश जी के दाहिनी तरफ यानि गणेश जी के right hand की तरफ माँ लक्ष्मी को स्थापित करना चाहिए.
- यदि आप बाजार से ऐसा चित्र खरीद रहे हैं जिसमें माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश दोनों हैं, तो ये देख कर चित्र खरीदें कि उसमें गणेश जी के दाहिनी तरफ माँ लक्ष्मी विराजमान हों.
- पूजा स्थान को पवित्र करके स्वयं भी पवित्र होकर पूरी श्रद्धा से दोनों का पूजन शुभ मुहूर्त में करना चाहिए.
- माँ लक्ष्मी का पूजन करते समय आपका मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
- माँ लक्ष्मी को पुष्प – माला पहनाकर, धूप, दीप, अगरबत्ती दिखानी चाहिए.
- दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा में घी के पांच दीपक जलाने चाहिए. बाकी दीपक आप सरसों के तेल के जला सकते हैं.
- दीपावली को रातभर के लिए घी का एक चौमुखा दीपक माँ लक्ष्मी के सामने जला कर रखना चाहिए.
- माँ लक्ष्मी तथा कुबेर के मन्त्रों का यथा शक्ति जाप करना चाहिए.
- पूजा के बाद माँ लक्ष्मी की आरती करनी चाहिए. फिर पुष्प चढ़ा कर इस बात के लिए क्षमा प्रार्थना करनी चाहिए कि पूजन में जो भी कमियाँ रह गयी हों उन्हें माँ लक्ष्मी क्षमा करें.
- पूजन के बाद सभी बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए.
- भारतीय परम्परा में बहुओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. इसलिए दीपावली पर लक्ष्मी पूजा के बाद सभी बहुओं को यथा शक्ति भेंट देनी चाहिए.
शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि दीपावली के दिन इन बातों का पालन करने से माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमीं नहीं होती.
comment this post