Oct-2016
Hot Chocolate Milk Recipe In Hindi By Sameer – हॉट चॉकलेट मिल्क रेसिपी
हॉट चॉकलेट मिल्क रेसिपी (hot chocolate milk recipe), सर्दियों में सबसे ज्यादा पसन्द की जाने वाली ड्रिंक रेसिपीज़ में से एक है. इस यम्मी ड्रिंक रेसिपी को मेल्टेड (पिघली हुई) चॉकलेट और दूध को मिलकर बनाया जाता है. इसके अलावा कॉफ़ी पाउडर, ड्रिंकिंग चॉकलेट, कोको पाउडर, ब्राउन शुगर, वनीला एसेंस आदि इस रेसिपी को और भी मज़ेदार बनाने के लिए काम में लिये जाते है.
दोस्तों, सर्दियों का सीजन स्टार्ट हो चूका है, तो इस सीजन को एन्जॉय करने के लिए सीखते हैं हॉट चॉकलेट मिल्क रेसिपी.
Serving : 1 व्यक्ति
Prep Time : 5 मिनट
Cook Time : 10 मिनट
Passive Time : 15 मिनट
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए :
1. डार्क चॉकलेट : 50 ग्राम
2. दूध : 250 मिलीलीटर
3. कॉफ़ी पाउडर : 1/2 छोटा चम्मच
4. ड्रिंकिंग चॉकलेट : 2 छोटा चम्मच
5. कोको पाउडर : 1/2 छोटा चम्मच
6. ब्राउन शुगर : 4 छोटा चम्मच
7. वनीला एसेंस : 2 बूँद
8. फेंटी हुई क्रीम : 50 मिलीलीटर
हॉट चॉकलेट मिल्क रेसिपी (Hot Chocolate Milk Recipe) : विडियो
हॉट चॉकलेट मिल्क रेसिपी (Hot Chocolate Milk Recipe) : विधि
- सबसे पहले डार्क चॉकलेट को छोटे टुकडों में तोड़ कर मेल्ट कर लीजिये.
- चॉकलेट मेल्ट हो जाने पर इसमें दूध गर्म करके डालिए और अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.
- इसके बाद वनीला एसेंस और क्रीम को छोड़ कर बाकी सभी सामग्री डाल कर लगातार चलाते हुए 5 मिनट धीमी आंच पर पका लीजिये.
- अब गैस बंद कर दीजिये और वनीला एसेंस डाल कर मिला लीजिये.
तैयार है हॉट चॉकलेट मिल्क. इसे गर्म ही गिलास में डालिए ऊपर से क्रीम और कोको पाउडर डालकर गरमा गर्म सर्व कीजिये.
अन्य ड्रिंक रेसिपीज़ :
- स्वीट कॉर्न सूप रेसिपी (Sweet Corn Soup Recipe)
- ओरियो मिल्कशेक रेसिपी (Oreo Milkshake Recipe)
- चॉकलेट स्मूथी रेसिपी (Chocolate Smoothie Recipe)
- मूंग दाल सूप रेसिपी (Moong Dal Soup Recipe)
- टमाटर सूप रेसिपी (Tomato Soup Recipe)
- Subscribe Sameer Goyal at Youtube channel for more recipes in Hindi.
- Join Sameer Goyal at Facebook
- Join Sameer Goyal at Pinterest
- Join Sameer Goyal at Twitter
- Join Sameer Goyal at Google+
हॉट चॉकलेट मिल्क रेसिपी से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] chocolate milk recipe (हॉट चॉकलेट मिल्क रेसिपी) is an excellent drink that is especially welcome during the cold, grey winter months, or after an […]