Sep-2016
Kitchen Tips To Make Your Life Easy By Sonia Goyal – किचन टिप्स Ep 2
दोस्तों, हम डेली लाइफ में किचन से जुडी कई परेशानियों का सामना करते हैं. इसका कारण यह भी है की हम छोटी – छोटी किचन टिप्स (kitchen tips) के बारे में नहीं जानते हैं. तो आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूँ बहुत ही यूजफ़ुल किचन टिप्स (kitchen tips) जो आपकी डेली लाइफ की कई परेशानियों को हल कर सकती हैं.
किचन टिप्स (Kitchen Tips And Tricks) : विडियो
किचन टिप्स (Kitchen Tips And Tricks)
1.चावल में स्टार्च होने के कारण इन्हें पकाने पर ये अक्सर चिपके-चिपके बनते हैं. यदि चावल पकाते समय इसमें थोड़ा सा नींबू का रस डाल दें तो ये एकदम खिले-खिले बनते हैं.
2. फूल गोभी की सब्जी बनाते समय उसमें 1 चम्मच दूध डाल देने से उसका वास्तविक रंग नहीं जाता और सब्जी में बड़ा अच्छा रोगन रहता है.
3. हरी मिर्च को लम्बे समय तक ताज़ा रखने के लिए उसके डंठल तोड़ कर फ्रीज में रखिये.
4. आलू के परांठे बनाते समय मसाले में थोड़ी सी कसूरी मेथी डाल देने से परांठों का स्वाद दुगुना हो जाता है.
5. दाल, चावल या किसी भी तरह का अनाज लम्बे समय तक स्टोर करके रखना हो तो इसमें नीम के पत्ते डाल कर रखना चाहिए. ऐसा करने से इनमें जल्दी कीड़े नहीं लगते.
लाइफ को थोड़ा आसान बनाने के लिए अपनाइये ये किचन टिप्स (kitchen tips) और शेयर कीजिये अपने दोस्तों के साथ !
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more kitchen tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
किचन टिप्स (kitchen tips) से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post