Sep-2016
Kitchen Tips In Hindi With Video By Sonia Goyal – किचन के लिये टिप्स
कुछ छोटी – छोटी आसान किचन (kitchen tips) टिप्स अपनाकर आप ना केवल अपना अमूल्य समय बचा सकते हैं बल्कि अपनी लाइफ भी थोड़ी सी आसान बना सकते हैं.
आपकी डेली लाइफ में किचन में ऐसी बहुत सी परेशानियां होती हैं, जो कई बार आपकी पूरी किचन को भी अस्त-व्यस्त कर देती हैं. इन किचन टिप्स (kitchen tips) की मदद से आप अपनी किचन में आने वाली ऐसी कई परेशानियों को आसानी से हल करते हुए अपने आप को और अपनी किचन को थोडा और व्यवस्थित रख सकते हैं!
किचन टिप्स (kitchen tips) : विडियो
किचन टिप्स (kitchen tips) :
1. यदि आपकी रसोई में चीनी के डिब्बे में अक्सर चीटियाँ हो जाती हैं तो आप चीनी के डिब्बे में 3 – 4 लौंग डाल कर रख सकती हैं. ऐसा करने से चीनी के डिब्बे में चीटियाँ नहीं होती हैं.
2. बारिश के मौसम में अगर नमक ने नमीं पकड़ ली है और नमक दानी में से नमक नहीं आ रहा है तो नमक की डिब्बी में थोड़े से साबुत चावल डाल कर रखिये. चावल सारी नमीं सोख लेंगे और नमक एकदम फ्री फ्लो के साथ आने लगेगा.
3. लम्बे समय तक मिक्सर यूज़ करते-करते मिक्सर के ब्लेड्स की धार कम होने लगती है. महीने में एक बार मिक्सर में नमक डालकर चला देने से मिक्सर के ब्लेड तेज़ हो जाते हैं.
4. कटा हुआ सेब अगर कुछ देर भी रखा रह जाए तो गहरा भूरा या काला पड़ने लगता है. ऐसा सेब में मौजूद आयरन के कारण होता है. कटे हुए सेब पर नींबू का रस लगाने से सेब काला नहीं पड़ता है.
5. अदरक छीलने में अगर अक्सर परेशनी होती है तो इसके लिए आप स्पून से इसका छिलका उतारें आसानी से उतर जाएगा.
तो अपनी डेली लाइफ की कई परेशानियों को हल करने के लिए अपनाइए ये यूज़फुल किचन टिप्स (kitchen tips) और साथ ही शेयर कीजिये अपने दोस्तों के साथ !
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more kitchen tips.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
- Join Sonia Goyal at Google+
किचन टिप्स (kitchen tips) से जुड़े अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post