Jul-2015
Stuttering Home Remedies in Hindi – हकलाने के घरेलू उपचार
हकलाना (stuttering) बोलने से सम्बंधित एक विकार है जिसमें व्यक्ति बोलते समय अचानक कभी भी बीच-बीच में अटक-अटक कर बात करता है और प्रायः अटकने वाली जगह के शब्द के पहले अक्षर को कई बार दोहराता हुआ बोलता है. इस विकार से ग्रस्त व्यक्ति धाराप्रवाह बात नहीं कर पाते हैं.
बोलने से सम्बंधित यह विकार पूरे विश्व में सभी उम्र के व्यक्तियों में पाया जाता है. इस विकार के चलते इससे पीड़ित व्यक्तियों को अक्सर शर्मिंदगी, झुंझलाहट, डर, गुस्सा, तनाव और एक अपराध बोध घेरे रहता है. अफसोसजनक बात यह है कि इन सबके चलते हकलाने वाले व्यक्ति सावधानीपूर्वक बोलने के प्रयास और तनाव के चलते और अधिक हकला कर बोलने लगते हैं.
बहुत बार यह भी देखने में आता है कि हकलाने के कारण लोगों की व्यवसायिक और व्यक्तिगत ज़िन्दगी में बहुत नकारात्मक परिस्थितियाँ भी आती हैं. दुर्भाग्यवश बहुत कम लोग जानते हैं कि हकलाने की तकलीफ का इलाज आयुर्वेद के अनुसार कई घरेलू उपचारों से किया जाना संभव है. ये सरल प्राकृतिक घरेलू उपचार हकलाने की समस्या (stuttering home remedies) को दूर कर आपकी तनाव भरी ज़िन्दगी को खुशहाल बना सकते हैं.
हकलाने के मुख्य कारण (Causes of Stuttering) :
- आनुवांशिक कारण
- जन्म के समय कोई चोट
- घबराहट आदि को हकलाने का मुख्य कारण माना जाता हैं.
हकलाने के प्राकृतिक घरेलू उपचारों का विडियो:
हकलाना – प्राकृतिक घरेलू उपचार 1
- 1 चम्मच आंवले के पाउडर में आवश्यकतानुसार घी मिला लीजिये. इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- इसे रोज़ाना सुबह चाटना चाहिये. इससे हकलाने का रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाता हैं.
हकलाना – प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2
- 10 पिसे हुए बादाम और 10 काली मिर्च का पाउडर मिला लीजिये.
- इसमें स्वादानुसार पिसी हुई मिश्री मिला लीजिये और थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्ट बना लीजिये.
- इसे रोज़ाना सुबह खाली पेट चाटने से हकलाने का रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता हैं.
हकलाना – प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3
- दालचीनी या cinnamon हकलाने के रोग के लिये बहुत अच्छी औषधि हैं.
- हकलाने के रोग के लिये दालचीनी का एक छोटा टुकड़ा चबाकर इसका रस चूसना चाहिये.
- ऐसा दिन में 2 बार करने से हकलाने का रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता हैं.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post
[…] help of some easy home remedies suggested in Ayurveda. These natural home remedies of stammering (हकलाने के सरल घरेलू उपचार) can help you to get rid of this speech […]