11
Aug-2015
Aug-2015
Pyorrhea Home Remedies in Hindi – पायरिया के सरल घरेलू उपचार
पायरिया (pyorrhea) एक प्रकार की मसूड़ों की सूजन की बीमारी है जिसमें दांत के चारों तरफ के टिश्यू प्रभावित होते हैं. यदि इसका इलाज नहीं कराया जाये तो धीरे-धीरे दांत हिलने लगते हैं और अंततः टूट जाते हैं.
आइये, विस्तार से जानते हैं पायरिया के लक्षण (symptoms of pyorrhea), पायरिया होने के मुख्य कारण (causes of pyorrhea), और पायरिया के सरल घरेलू उपचार (home remedies for pyorrhea).
पायरिया के लक्षण :
- भोजन या ब्रश करते समय मसूड़ों से खून आना
- मसूड़ों में सूजन होना
- मुँह से बदबू आना – ये सभी पायरिया के मुख्य लक्षण है.
पायरिया के मुख्य कारण :
- मुँह की सफाई ठीक से नही करना
- बैक्टीरिया का संक्रमण
- धूम्रपान करना
- डाइबिटीज या अन्य कोई रोग पायरिया के मुख्य कारण है.
पायरिया के घरेलू उपचार का विडियो:
पायरिया का घरेलू उपचार – 1
- 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर लीजिये.
- इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- इसे मसूड़ों पर लगाकर 3 घंटे के लिये छोड़ दीजिये फिर हल्के गर्म पानी से कुल्ले कर लीजिये.
- ऐसा रोज़ाना दिन में 1 बार करना चाहिये.
- यदि पायरिया ज्यादा बढ़ा हुआ हो तो रात को सोने के पहले इस लेप को मसूड़ों पर लगाना चाहिये और रात भर इसे लगे रहने देना चाहिये और फिर सुबह हल्के गर्म पानी से कुल्ले कर लेने चाहिये.
- इससे पायरिया बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
पायरिया का घरेलू उपचार – 2
- 1/2 चम्मच सेंधा नमक लीजिये.
- इसमें 2 छोटे चम्मच सरसों का तेल मिला लीजिये.
- इस मिश्रण से रोज़ाना मंजन करना चाहिये.
- इससे पायरिया और दांतों के सभी रोग समाप्त हो जाते हैं.
पायरिया घरेलू उपचार – 3
- 1 कप पानी में 10 पत्ते तुलसी के डालकर अच्छी तरह उबाल लीजिये.
- फिर इसे ठंडा करके छान लीजिये.
- तुलसी के इस पानी से दिन में कई बार कुल्ले करने चाहिये.
- इससे पायरिया रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post
[…] Let us see 3 easy home remedies with video for Pyorrhea treatment (पायरिया के सरल घरेलू उपचार). […]