21
Jul-2015
Jul-2015
Peptic Ulcer Treatment Home Remedies in Hindi – पेट का अल्सर
पेट का अल्सर (peptic ulcer treatment) घरेलू उपचारों से ठीक किया जा सकता है, ऐसा आयुर्वेद कहता है. इस पीड़ादायक लोगों के लिए ये घरेलू उपचार किसी वरदान से कम नहीं हैं.
पेट का अल्सर जिसे गैस्ट्रिक अल्सर के नाम से भी जाना जाता है, यह पेट संबंधी एक विकार है.
असल में आमाशय यानि पेट या फिर छोटी आंत में होने वाले घाव को ही स्टमक अल्सर या गेस्ट्रिक अल्सर कहते हैं.
पेट का अल्सर होने के मुख्य कारण:
- जीवाणु संक्रमण
- ऐसिडिटी
- शारीरिक या भावनात्मक तनाव
- अधिक तीखा भोजन खाना आदि स्टमक अल्सर के मुख्य कारण हैं.
अल्सर के घरेलू उपचार (Peptic Ulcer Treatment) : विडियो
अल्सर का प्राकृतिक घरेलू उपचार – 1
औषधीय गुणों से भरपूर शहद पेट की अन्दर की सतह के घावों पर मलहम का काम करता है. जिससे अल्सर बहुत जल्दी ठीक होता है.
इसलिये 1 या 2 चम्मच शहद दिन में एक बार किसी भी समय ज़रूर खाना चाहिये. इससे पेट व आंतों का संक्रमण नष्ट हो कर स्टमक अल्सर बहुत जल्दी ठीक हो जाता है.
अल्सर का प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2
पत्तागोभी स्टमक अल्सर के लिये एक बेहतरीन औषधि है. ये पेट के अन्दर की सतह को ताकत देती है. जिससे अल्सर ठीक हो जाता है.
- आधी पत्तागोभी को छोटे टुकड़ो में काट लीजिये और इसे मिक्सी मे पीस कर इसका रस निकाल लीजिये.
- अगर ज़रूरत पड़े तो इसमें थोड़ा पानी मिला लीजिये.
- पत्तागोभी के इस रस को रोज़ाना रात को सोने के पहले पीना चाहिये. इससे बहुत ही जल्दी पेट का अल्सर ठीक हो जाता है.
अल्सर का प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3
- 1 गिलास पानी लीजिये.
- इसमें 1 छोटा चम्मच दानामेथी डालकर उबाल लीजिये.
- ठंडा होने पर इसे छान लीजिये.
- इसमें थोड़ा सा शहद मिला लीजिये.
- इसे रोजाना दिन मे 1 बार पीना चाहिये. इससे पेट का अल्सर बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post
[…] ulcer treatment (पेट के अल्सर के उपचार) with home remedies is like a boon for them who suffer from the frequent pains of stomach […]