Nov-2016
Home Remedies For Swelling In Hindi By Sachin Goyal – सूजन के उपचार
सूजन के प्राकृतिक घरेलू उपचार (home remedies for swelling) अपनाने से सूजन में बहुत जल्दी फायदा तो मिलता ही है साथ ही दर्द में भी राहत मिलती है. इन घरेलू उपचारों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते.
तो आइये विस्तार से जानते हैं सूजन के लिये कुछ सरल घरेलू उपचार.
“जब शरीर के किसी हिस्से में या पूरे शरीर में तरल पदार्थ इकट्ठे हो जाते हैं तो इसे ही सूजन कहते हैं”. सूजन के कारण शरीर या शरीर का वह अंग बड़ा और फूला हुआ दिखाई देने लगता है. साथ ही इसमें दर्द भी होने लगता है. दिये गए सरल घरेलू उपचारों की मदद से सूजन को दूर किया जा सकता है.
सूजन के घरेलू उपचार (home remedies for swelling) – विडियो
1. सूजन के घरेलू उपचार (Barley Seeds Can Be A Home Remedy For Swelling)
- 1 लीटर पानी में 200 ग्राम जौ डालकर अच्छी तरह उबाल लीजिये.
- फिर इसे छान कर ठंडा कर लीजिये.
- इसे पूरे दिन में थोड़ा थोड़ा करके पीना चाहिये.
रोज़ाना ऐसा करने से पूरे शरीर या शरीर के किसी भी हिस्से की सूजन में बहुत जल्दी फायदा मिलता है.
2. सूजन के घरेलू उपचार (swelling Treatment With The Help Of Turmeric)
- 200 मिली गर्म दूध में 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और थोड़ी सी मिश्री या शक्कर मिला लीजिये.
- इसे रोज़ाना दिन में 1 बार किसी भी समय पीना चाहिये.
इससे पूरे शरीर में होने वाली सूजन भी बहुत जल्दी ठीक हो जाती है.
3. सूजन के घरेलू उपचार (Use Coriander To Treat swelling)
- धनिये की पत्तियों को आवश्यकतानुसार दूध में पीसकर लेप बना लीजिये.
- इसे सूजन वाली जगह पर लगाकर 2 – 3 घंटे के लिये छोड़ दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.
रोज़ाना दिन में 2 बार ऐसा किया जा सकता है. इससे बहुत जल्दी सूजन ठीक हो जाती है.
सूजन होने पर इन सब उपचारों के साथ – साथ खीरा भी खूब खाना चाहिये. खीरा पूरे शरीर के तरल पदार्थों के बहाव को नियंत्रित करता है और ठीक करता है. खीरा शरीर में तरल पदार्थों को एक जगह इकठ्ठा नहीं होने देता, ज़रुरत से ज़्यादा बनने वाले तरल पदार्थों को शरीर से बाहर निकाल देता है.
यह ध्यान रखना चाहिये कि सूजन खुद कोई बीमारी नहीं है बल्कि किसी अन्य बीमारी का लक्षण मात्र है. हृदय रोग, लीवर के रोग, गुर्दे के रोग, मासिक धर्म सम्बंधित रोग, चोट, जोड़ों के रोग आदि के कारण शरीर में सम्बंधित जगहों पर या पूरे शरीर पर सूजन आ जाती है. इसलिये सूजन का कारण जरूर पता कर लेना चाहिये.
इस प्रकार सूजन का कारण पता करके सूजन के घरेलू उपचारों के साथ साथ उन रोगों के घरेलू उपचार भी करने चाहिये ताकि सूजन स्थायी रूप से ठीक हो सके.
आशा है कि सूजन के लिये सरल घरेलू उपचार आपके लिये अवश्य ही बहुत फायदेमंद रहेंगे.
सचिन गोयल के अन्य घरेलू उपचार :
- धूम्रपान छुड़ाने के उपाय (How To Quit Smoking Naturally)
- मस्सों के घरेलू उपाय (Warts Removal Remedies)
- गेहूँ के लाभ (Wheat Benefits For Health)
- घी के लाभ (5 Health Benefits Of Ghee)
- काली मिर्च के लाभ (Health Benefits Of Black Pepper)
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
स्वास्थ्य से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] to get rid of swelling naturally (सूजन के प्राकृतिक उपचार) is your question; and our answer is, swelling can be cured by using general kitchen ingredients […]