31
Mar-2015
Mar-2015
Home Remedies for Premature Ejaculation – शीघ्र पतन के सरल घरेलू उपचार
हमारे viewers और subscribers हमसे email और comments के माध्यम से अनेक प्रश्न पूछा करते हैं. उन्हीं में से एक प्रश्न है कि शीघ्रपतन (premature ejaculation) के घरेलू उपचार कौनसे हैं.
प्रिय दर्शकों आज मैं आपके इसी प्रश्न का उत्तर प्रस्तुत कर रहा हूँ. सबसे पहले शीघ्रपतन के कारण जान लेते हैं.
शीघ्रपतन के कारण (Causes of premature ejaculation):
- मन की अस्थिरता
- तनाव
- चिंता
- होर्मोन्स का असंतुलन
- कोई चोट
- किसी दवा के साइड इफेक्ट शीघ्रपतन के मुख्य कारण हैं.
शीघ्र पतन के घरेलू उपचार : विडियो
शीघ्रपतन के प्राकृतिक घरेलू उपचार – 1
- खजूर (Dates) वीर्य को पुष्ट और गाढ़ा करता है.
- 2 ग्लास दूध में 9 खजूर डालिए और 4 बादाम डालकर इसे अच्छी तरह उबाल लीजिये.
- रोज़ाना इस दूध को पीने से शीघ्रपतन का रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
शीघ्रपतन के प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2
- मुनक्का वीर्य की वृद्धि करती है इसलिए करीब 35 ग्राम मुनक्का पानी में भिगो दीजिये.
- लगभग 12 घंटे इसे भीगने दीजिये.
- उसके बाद इस भीगी हुई मुनक्का को खाना चाहिये. इससे शीघ्रपतन का रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
शीघ्रपतन के प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3
- चने और बादाम को बराबर मात्रा में लेकर मिला लीजिये.
- इसे खाने के तुरंत बाद दूध जरूर पीना चाहिये.
- इससे शीघ्रपतन का रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
आशा करते हैं कि शीघ्र पतन के रोग से आपको जल्दी ही पूरी तरह छुटकारा मिलेगा और आप जीवन का सुख ले सकेंगे.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post