27
Jan-2015
Jan-2015
Home Remedies For Pink Eye In Hindi – आँखें दुखने के घरेलू उपचार
जब जब ऋतु परिवर्तन होता है तो संक्रमण के कारण होने वाले रोग भी बहुत बढ़ जाते हैं. यह समय बहुत ही सावधानी बरतने का होता है क्योंकि इस समय आँखें दुखने का रोग (conjunctivitis/pink eye) भी बहुत बढ़ जाता है.
आइये आज आँखें दुखने के सरल घरेलू उपचार (Home Remedies for Pink Eye) देखते हैं.
आंखें दुखना रोग के लक्षण :
- संक्रमण के कारण आँखें लाल हो जाना
- आँखों में से सफ़ेद, गाढ़ा , चिपचिपा द्रव निकलना
- पलकें आपस में चिपक जाना
- आँखों में दर्द होना, ये सभी आंखें दुखने के रोग के मुख्य लक्षण हैं.
आँखें दुखना रोग के कारण :
- बैक्टीरिया
- वायरस
- छोटे मच्छरों के कारण संक्रमण
- ठंडी हवा
- धुँआ आदि आखें दुखने के रोग के मुख्य कारण हैं.
आँखें दुखना – प्राकृतिक घरेलू उपचार – विडियो
आँखें दुखना – प्राकृतिक घरेलू उपचार – 1
- नमक का पानी आँखें दुखने के रोग में बहुत ही लाभ देता है.
- सामान्य तापमान वाला 1 कटोरी पानी लीजिये.
- इसमें थोडा सा नमक मिला लीजिये.
- नमक के इस पानी में रूई को भिगोइये.
- नमक के पानी की इस रूई को आँखों पर रखना चाहिये. इससे आँखें दुखने का रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
आँखें दुखना – प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2
- जीरे की आकृति आँख की तरह होती है, इसलिए जीरा आंख के रोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है.
- 1 चम्मच शहद ले लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच पिसा हुआ जीरा मिला लीजिये.
- जीरा शहद के इस मिश्रण को लेने से आँखें दुखने का रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
आँखें दुखना – प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3
- 1 कटोरी में थोड़ी सी छाछ ले लीजिये.
- रूई का एक फाहा बनाकर इसमें डुबोइये.
- छाछ में डूबे इस रूई के फाहे को आँखों पर रखना चाहिये. जब यह सूख जाये तो इसे फिर से छाछ में डुबोकर आँखों पर रखना चाहिये.
- इससे बहुत ही जल्दी आँखें दुखने का रोग ठीक हो जाता है.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post
[…] case of suffering from pink eye, some home remedies for conjunctivitis (आँखें दुखने के घरेलू उपचार) can give you immediate relief. These are very easy home remedies so that you can easily do it […]