08
Apr-2015
Apr-2015
Jaundice Treatment in Hindi – पीलीया के सरल घरेलू उपचार
पीलिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें आँखें और त्वचा पीली हो जाती हैं. पेशाब भी अक्सर पीला आने लगता है. ऐसा भी देखने में आता है कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. आज हम इसी पीलिया के घरेलू उपचारों (home remedies for jaundice treatment) के बारे में बात करेंगे.
पीलिया के कारण (Causes of Jaundice):
- खून में लाल रक्तकणों की कमी हो जाना,
- लीवर कमज़ोर होना
- लीवर में बनने वाला पित्त खून में पहुँच जाना, ये सभी पीलिया के रोग के मुख्य कारण हैं.
पीलिया के लक्षण (Symptoms of Jaundice):
- आँखों, मूत्र और त्वचा का पीली हो जाना
- सभी चीज़ें पीली दिखाई देना
- लीवर में दर्द
- बुखार
- कमज़ोरी
- खुजली
- चिकने पदार्थों का नहीं पचना आदि पीलिया रोग के लक्षण हैं.
पीलीया के घरेलू उपचार : विडियो
पीलिया के घरेलू उपचार – 1
- प्याज़ पीलिया में बहुत ही लाभदायक है. प्याज़ को काट लीजिये और नीबू के रस में कुछ घंटों के लिये भिगो दीजिये.
- कुछ घंटों बाद इस प्याज़ को निकाल लीजिये. इसे नमक और काली मिर्च लगाकर खाना चाहिये.
- दिन में 2 बार इस प्याज़ को खाने से पीलिया बहुत ही जल्दी दूर हो जाता है.
पीलिया के घरेलू उपचार – 2
- गन्ने का रस दिन में कई बार पीना चाहिये. पीलिया के रोग में यह अमृत है.
- गन्ने के रस का सेवन करने से पीलिया बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
पीलिया के घरेलू उपचार – 3
- पीलिया के रोग में 1 ग्लास छाछ रोज़ाना पीनी चाहिये.
- इसमें काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पीने से इसका गुण और भी बढ़ जाता है और यह कुछ ही दिनों में पीलिया के रोग को समाप्त कर देता है.
पीलिया के घरेलू उपचार – 4
- फलों में तरबूज और खरबूजा दोनों ही पीलिया में बहुत लाभदायक हैं.
- इन्हें अच्छी मात्रा में खाना चाहिये. इससे पीलिया का रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाता है.
- आशा करते हैं कि पीलीया के रोगियों को इस सरल जानकारी से कुछ लाभ होगा.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post
[…] natural remedies for jaundice treatment can help you to live healthy life without […]