15
Dec-2015
Dec-2015
Asthma Remedies In Hindi With Video – अस्थमा के घरेलू उपाय
फेफड़ों तक वायु पहुँचाने का काम करने वाली नलियों के चारों ओर की मांसपेशियों में सूजन, संकुचन और झटके लगना ही
अस्थमा (Asthma) कहलाता है. यह श्वसन तंत्र का एक गंभीर रोग है. इसे दमा भी कहते हैं.
खांसी का बार-बार होना, श्वास को लेने और छोड़ने में तकलीफ़ का होना, सीने में कफ/बलगम का बनना, छाती जकड़ी हुई
महसूस होना आदि अस्थमा के लक्षण हो सकते हैं.
वातावरण में होने वाले अचानक बदलाव जैसे कि अचानक बादल आना, बारिश होना, मौसम ठंडा हो जाना भी अस्थमा के रोगी
को प्रभावित करते हैं.
आईये जानते हैं अस्थमा या दमा के लिये कुछ सरल घरेलू उपचार (Asthma remedies with video).
अस्थमा के घरेलू उपचारों का विडियो (Asthma Remedies video):
अस्थमा का घरेलू उपचार (Asthma Remedies) – 1
- 1 कप हल्के गर्म पानी में 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच अदरक का रस और 2 चम्मच शहद अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इसे रोज़ाना दिन में 1 बार पीने से अस्थमा के रोग में बहुत लाभ मिलता है.
अस्थमा का घरेलू उपचार (Asthma Remedies) – 2
- 1/2 चम्मच अजवाइन का पाउडर लीजिये.
- इसमें 1 चुटकी खाने का सोड़ा और 1 चुटकी काली मिर्च पाउडर मिला लीजिये.
- इस मिश्रण की रोज़ाना दोनों समय भोजन के बाद पानी के साथ फांकी लेनी चाहिये.
- इससे अस्थमा या दमा के रोग में बहुत अधिक लाभ प्राप्त होता है.
अस्थमा का घरेलू उपचार (Asthma Remedies) – 3
- 1 कप हल्के गर्म पानी में 10 बूंद लहसुन का रस और 2 चम्मच शहद मिला लीजिये.
- इसे रोज़ाना सुबह खाली पेट पीना चाहिये.
- इससे दमा के रोग में बहुत अधिक लाभ मिलता है.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post