03
Aug-2015
Aug-2015
5 Neem Benefits for Health and Beauty in Hindi – नीम के लाभ
आयुर्वेद में नीम के लाभ (Neem benefits) इतने विस्तार से बताये गए हैं कि नीम को भारतीय मूल का एक दिव्य वृक्ष कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यही कारण है कि भारत में सदियों से नीम का उपयोग बहुत से रोगों की औषधि के रूप में किया जा रहा है.
यह नीम बहुत से असाध्य रोगों को भी ठीक करने की अभूतपूर्व क्षमता रखता है तो निश्चित ही जीवन से जुड़े कई सामान्य रोगों और सौन्दर्य संबंधी समस्याओं के लिए भी रामबाण औषधि है.
आइये, आज हम यहाँ देखते हैं नीम के 5 फायदे (5 Neem benefits) जो आपकी बहुत सी समस्याओं को हल करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
नीम के लाभ का विडियो (Neem Benefits Video):
नीम का फायदा 1 : फोड़े – फुंसियों का घरेलू उपचार
- नीम के तने की छाल को पानी में घिस लीजिये.
- नीम की छाल के इस पेस्ट को फोड़े – फुंसियों पर दिन में 3 – 4 बार लगाना चाहिये और अपने आप सूखने देना चाहिये.
- ऐसा रोज़ाना करने से फोड़े – फुंसियां बहुत ही जल्दी ठीक हो जाते हैं.
नीम का फायदा 2 : घाव का घरेलू उपचार
- 500 मिली. पानी में नीम की 30 हरी पत्तियाँ डालिये और 10 मिनट इसे उबाल लीजिये.
- फिर इसे छानकर ठंडा कर लीजिये.
- नीम के इस पानी से घाव को धोना चाहिये.
- इससे घाव में हुआ संक्रमण नष्ट हो जाता है और घाव ठीक हो जाता है.
नीम का फायदा 3 : पीलिया का घरेलू उपचार
- नीम की पत्तियों का रस पीलिया रोग में बहुत ही लाभकारी है.
- नीम की पत्तियों के 2 चम्मच रस में 2 चम्मच शहद मिला लीजिये.
- इसे रोज़ाना सुबह खाली पेट पीने से कुछ ही समय में पीलिया ठीक हो जाता है.
नीम का फायदा 4 : पायरिया का घरेलू उपचार
- नीम का तेल पायरिया को ठीक करता है.
- नीम के तेल को उँगलियों की सहायता से मसूड़ों पर लगाकर 15 – 20 मिनट छोड़ देना चाहिये.
- इसके बाद पानी से कुल्ले कर लेने चाहिये.
- इससे पायरिया रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
नीम का फायदा 5 : मुंहासों का घरेलू उपचार
- 500 मिली. पानी ले लीजिये.
- इसमें नीम की 50 पत्तियाँ डालकर उबाल लीजिये.
- जब पानी का रंग हरा हो जाये तो इसे छानकर ठंडा कर लीजिये.
- रोजाना रात को सोने से पहले रूई की सहायता से इस पानी से चेहरे को पोंछना चाहिये.
- इससे कुछ ही समय में मुहांसे और चेहरे के दाग – धब्बे ठीक हो जाते हैं.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more women’s health remedies and beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] are countless Neem benefits (नीम के लाभ) prescribed in Ayurveda because of which Neem tree, a great tree of India, is being used as […]