Dec-2014
Learn To Make Paper Snowflakes in Hindi – कागज़ के स्नोफ्लेक्स बनाना
क्रिसमस पार्टी, नए साल की पार्टी और ऐसे ही अन्य ख़ास अवसरों पर आप निश्चित तौर पर अपने घर को सजाने के लिए अपने दोस्तों से कुछ अलग तलाश करते हैं.
आज मैं यहाँ आपके साथ शेयर कर रहा हूँ बच्चों के लिए भी बहुत ही आसान एक क्राफ्ट आईडिया जिसकी मदद से आप साधारण कागज़ से बहुत ही सुन्दर स्नोफ्लेक्स बना सकते हैं.
आवश्यक सामग्री:
- चौकोर कागज़ – 1
- कैंची – 1
- गोंद
- धागा – 1
कागज़ के स्नोफ्लेक्स बनाना : विडियो
कागज़ से सुन्दर-सुन्दर स्नोफ्लेक्स बनाने के लिए मेरा नीचे दिया गया विडियो देखिये. विडियो के आगे इसकी विधि मैं विस्तारपूर्वक भी दे रहा हूँ ताकि आप चाहें तो इसे प्रिंट भी कर सकते हैं.
कागज़ के स्नोफ्लेक्स बनाना : विस्तार से विधि
1. कागज़ को चित्र में दिखाए अनुसार बीच में से आधा मोड़िये.
2. अब इसे 90 डिग्री पर घड़ी की दिशा में घुमाइए और फिर से बीच में से आधा मोड़िये.
3. इसे एक बार फिर 90 डिग्री पर घड़ी की दिशा में घुमाइए और इसे कर्ण पर दायें से बाएं मोड़कर तिकोना कर लीजिये.
4. अब इसे इस तरह मोड़िये कि इसकी बाईं किनारी पूरी तरह से दायीं किनारी पर आकर मिल जाए.
5. इस तरह मोड़ने पर नीचे की तरफ आपको एक छोटा तिकोना हिस्सा दिखेगा. उसे काट कर हटा दीजिये.
6. अब आप इसका एक फोल्ड खोलेंगे तो यह आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखाई देगा.
7. अब इसे दायीं और के कोने से बीच की लाइन तक करीब ४५ डिग्री के कोण पर काट लीजिये. ठीक इसी तरह बाएं कोने से भी बीच वाली लाइन तक काट लीजिये. ऐसा करने पर नीचे का कुछ कागज़ कट कर अलग हो जाएगा और चित्र में दिखाए अनुसार आपका कागज़ अब एक तीर जैसा दिखने लगेगा.
8. अब इसका ऊपरी सिरा थोडा तिरछा काट दीजिये.
9. अब इसकी चारों किनारियों पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कुछ तिकोने स्लॉट्स काट दीजिये.
10. बस अब जैसे ही आप इसे खोलेंगे, तो आपके सामने होगा एक बहुत ही सुन्दर स्नोफ्लेक्स.
11. आप चाहें तो इस पर एक धागा भी चिपका सकते हैं ताकि आप जहाँ चाहें वहां इसे लटका भी सकते हैं.
- Subscribe Sameer Goyal at Youtube channel for more craft ideas in Hindi.
- Join Sameer Goyal at Facebook
- Join Sameer Goyal at Google+
- Join Sameer Goyal at Pinterest
- Join Sameer Goyal at Twitter
बच्चों के साथ सुन्दर-सुन्दर स्नोफ्लेक्स बनाइये और मुझे अपने अनुभव व प्रश्न नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post