Nov-2016
Underarm Whitening Remedies In Hindi by Beautician Sonia Goyal – काले अंडरआर्मस के उपचार
अंडरआर्मस के कालेपन को दूर करने के लिये घरेलू उपचार (underarm whitening home remedies) बाजार में मिलने वाले तेज केमिकल्स युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तुलना में बहुत ही कारगर होते हैं और ये घरेलू उपचार किफायती होने के साथ-साथ हार्मलेस भी होते हैं.
अंडरआर्मस के कालेपन की वजह से हमें कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है खास कर तब जब हमने स्लीवलेस आउटफिट्स पहने हों. आइये एक नज़र डालते हैं अंडरआर्मस के कालेपन (dark underarms) की समस्या के कारणों और इसके बेहद प्रभावी घरेलू उपचारों पर.
अंडरआर्मस के कालेपन के मुख्य कारण (Causes of Dark Underarms):
- हेयर रिमूवल क्रीम का प्रयोग
- अंडरआर्मस के बालों के रिमूवल के लिए रेज़र का प्रयोग
- अत्यधिक पसीना या स्वेटिंग होना
- डिओडोरेंट का अत्यधिक उपयोग
- डेड स्किन सेल्स (मृत कोशिकाएं)
काले अंडरआर्मस के टिप्स (Underarm Whitening Tips) : विडियो
1. एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से काले अंडरआर्मस का उपचार (Underarm Whitening Tip 1) :
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जैल और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लीजिये.
- इसे नहाने से 15 मिनट पहले अंडर आर्म्स में लगा लीजिये और सूखने पर पानी से धो लीजिये.
- ऐसा हर रोज़ करते रहने से अंडर आर्म्स का कलर लाइट हो जाता है और अगर अंडर आर्म्स में घमौरियां या दाने हों तो वो भी ठीक हो जाते हैं.
2. बेकिंग सोड़ा से काले अंडरआर्मस का उपचार (Underarm Whitening Tip 2) :
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोड़ा लीजिये. इसमें 1 चम्मच पानी डाल कर मिला लीजिये.
- इसे अंडर आर्म्स में लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर धो लीजिये.
- ऐसा सप्ताह में 3 बार तक करना चाहिए. इससे अंडर आर्म्स धीरे-धीरे लाइट होने लगती हैं.
3. खीरे के रस से काले अंडरआर्मस का उपचार (Underarm Whitening Tip 3) :
- 1 चम्मच खीरे के रस में 1/2 चम्मच बेसन और 1 चुटकी हल्दी पाउडर मिला लीजिये.
- इसे अंडर आर्म्स में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर धो लीजिये.
- ऐसा सप्ताह में 3 बार करते रहने से कुछ ही दिनों में अंडर आर्म्स की डार्कनेस कम हो जाती है.
4. हल्दी पाउडर से काले अंडरआर्मस का उपचार (Underarm Whitening Tip 4) :
- 2 चम्मच नींबू का रस लीजिये. इसमें 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर डाल कर मिला लीजिये.
- इसे अंडर आर्म्स में लगा कर सूखने तक छोड़ दीजिये और फिर धो लीजिये.
- ऐसा एक दिन छोड़ कर एक दिन करना चाहिए इससे अंडर आर्म्स का कलर लाइट होने लगता है.
5. आलू से काले अंडरआर्मस का उपचार (Underarm Whitening Tip 5) :
- 1 चम्मच कददूकस किया हुआ आलू लीजिये. इसमें 2 चम्मच दही डाल कर मिला लीजिये.
- इससे अंडर आर्म्स में 5 मिनट मसाज कीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.
- ऐसा हर रोज़ करते रहने से अंडर आर्म्स का कालापन तो दूर होता ही है साथ ही सॉफ्टनेस भी आ जाती है.
तो अब आपको काले अंडरआर्मस की वजह से अनकम्फर्ट या शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है. यूज़ कीजिये काले अंडरआर्मस के लिए बताये गए नेचुरल ब्यूटी टिप्स (underarm whitening tips) को और बिंदास एन्जॉय कीजिये अपने स्लीवलेस आउटफिट्स को !
ब्यूटिशियन सोनिया गोयल के अन्य लेख:
- होममेड फेस स्क्रब रेसिपीज़ (Homemade Face Scrub Recipes)
- घर पर फेस ब्लीच करने की विधि (Face Bleach At Home)
- बेसन के लाभ (Besan Benefits For Beauty)
- दिन के समय मेकअप कैसे करें ? (How To Do Day Makeup)
- फेस क्लीनअप कैसे करें? (How To Do Face Clean Up)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
- Join Sonia Goyal at Google+
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] […]