Sep-2016
Smoky Eye Makeup Tips In Hindi With Video By Sonia – स्मोकी आई मेकअप
हम सभी को आई मेकअप करना पसन्द होता है और स्मोकी आई मेकअप (smoky eye makeup) तो हर फीमेल की फर्स्ट चॉइस होती है. क्योंकि यह मेकअप उनके अपीयरेंस मे ग्लेमर तो ऐड करता ही है, साथ ही साथ देखने वाले को भी आकर्षित करता है. फ्रेंड्स की शादी से लेकर नाईट पार्टीज़ तक यह मेकअप हर तरह की ड्रेस के साथ सूट करता है.
यह स्मोकी आई मेकअप सुंदर लगने के साथ साथ फैशन में भी बना रहता है पर हम में से अधिकतर को परेशानी आती है की स्मोकी आई मेकअप (smoky eye makeup) कैसे किया जाए ? चूंकि यह आई मेकअप करना हार्ड लगता है इसलिए हम में से कई लोग इसके लिए महंगे पार्लर या सलून में जाते है और पैसे के साथ अपना अमूल्य टाइम भी खर्च करते हैं.
ज़रा सोचिए अगर यही स्मोकी आई मेकअप (smoky eye makeup) आप अपने घर पर बैठे अपने आप कर सकें तो आप अपना हार्ड अर्न मनी और टाइम दोनो बचा सकतें हैं. इसीलिए आज मैं आपके साथ डिटेल में शेयर कर रही हूँ घर पर ही स्मोकी आई मेकअप करने का मेथड.
यह स्मोकी आई मेकअप (smoky eye makeup) दिखने मे क्लासी तो होता ही है साथ ही यह कुछ ही मिनटों मे आसानी से हो जाता है. आपको सिर्फ बताये गए मेथड को फॉलो करने की ज़रुरत है और आप भी कर सकती हैं पार्लर जैसा स्मोकी आई मेकअप (smoky eye makeup).
नीचे पोस्ट में पढ़िए स्मोकी आई मेकअप करने के आसान स्टेप्स और सबको हैरान करिए अपने गॉर्जियस लुक्स से. सही इम्प्लीमेंट के लिए विडियो भी देखें !
स्मोकी आई मेकअप करने के लिए हमें चाहिये :
1. कंसीलर
2. फाउंडेशन या बेस (अपनी स्किन के अनुसार)
3. लूज पाउडर
4. गोल्डन वाइट हाइलाइटर
5. आई शैडो ( ब्लू और ब्लैक)
6. आई लाइनर
7. काजल
8. मस्कारा
स्मोकी आई मेकअप के टिप्स : विडियो
स्मोकी आई मेकअप : विधि
- सबसे पहले आई लिड पर और अंडर आई एरिया पर कंसीलर लगाइये. कंसीलर से डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट्स छुपाने में हेल्प मिलती है.
- इसके बाद अपनी स्किन कलर के अनुसार फाउंडेशन या बेस लगायें और इसे अच्छी तरह ब्लैंड करें.
- अब लूज़ पाउडर लगायें. यह पसीने को रोककर मेकअप को फैलने नहीं देता.
- इसके बाद आईब्रो को हाई लाईट करने के लिए गोल्डन वाइट हाई लाईटर लगायें.
- आँखों की क्रीज़ लाईन से आइब्रो के एंडतक पर्पल कलर के आई शेडो से एक लाईन बनाइये और इस लाईन के अन्दर ही आई मेकअप करें.
- अब यही आई शेडो पूरी आँख पर लगाकर इसे ब्रश से पूरी आँख पर इस तरह ब्लैंड कीजिये.
- ब्लैक आई शेडो से या जेल लाईनर से आँख के एंड से वी शेप बनाइये और इसे अन्दर की तरफ ब्लैंड कीजिये.
- फिर आई लाईनर लगाइये.
- इसके बाद काजल लगाइये और इसे ब्लैक आई शेडो से सील कीजिये.
- आखिरी में पलकों पर मस्कारा लगाइये.मस्कारा लगाने से मेकअप उभर कर दिखता है.
- अगर मेकअप करते वक्त आपका मेकअप फैल जाता है या ख़राब हो जाता है तो उसे कॉटन बड से साफ़ कर सकते हैं या फिर स्पंज पर फाउंडेशन लगा कर इसे ठीक भी कर सकते हैं.
तो दोस्तों अभी आपने पढ़ा स्मोकी आई मेकअप (smoky eye makeup) करने का मेथड. इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना मत भूलियेगा.
सम्बंधित लेख :
- पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturaaly)
- ब्यूटी के लिए जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For Beauty)
- होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes)
- काली कोहनियों के उपचार (Beauty Tips To Cure Dark Elbows)
- बालों को स्ट्रेट करने के टिप्स(Homemade Face Pack Recipes)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
- Join Sonia Goyal at Google+
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] स्मोकी आई मेकअप […]
[…] स्मोकी आई मेकअप (Smoky Eye Makeup Tips) […]
[…] स्मोकी आई मेकअप […]
[…] स्मोकी आई मेकअप (How To Do Smoky Eye Makeup) […]
[…] स्मोकी आई मेकअप (Smoky Eye Makeup Tips) […]