Feb-2016
Rose Water Benefits For Beauty In Hindi – गुलाब जल के सौंदर्य लाभ
सौंदर्य के लिये गुलाब जल के लाभों (rose water benefits) का लुत्फ़ प्राचीन काल से ही उठाया जाता रहा है और हमारे घर के बड़ों द्वारा भी हमें कई स्किन और हेयर से सम्बंधित समस्याओं के निदान के लिये गुलाब जल (rose water) के प्रायोगिक नुस्खे बताये जाते हैं. स्किन और हेयर से जुड़ी बहुत सी सौंदर्य समस्याओं को दूर करने के लिए गुलाबजल बहुत काम में लिया जाता है क्योंकि गुलाबजल में एंटीसेप्टिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी, और एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं जिनकी वजह से गुलाब जल को सौन्दर्य प्रसाधनो में उच्च श्रेणी में रखा जाता है.
गुलाब जल के लाभ (rose water benefits) अनगिनत हैं और अनेक प्रकार के बाजारू प्रसाधनों से सुरक्षित एवं प्राकृतिक हैं. तो आइये पढ़ते हैं स्किन केयर और हेयर केयर से जुड़े गुलाबजल के 5 फायदे एवं ब्यूटी रेसिपीज़ जो आपकी सौन्दर्य संबन्धित कई परेशानियों को चुटकियों में हल कर सकते हैं.
गुलाब जल के सौंदर्य लाभ : विडियो
गुलाब जल के सौंदर्य लाभ ( Rose Water Benefits) – 1 : गोरेपन के लिए
गोरापन कौन नहीं चाहता? गुलाबजल को यदि सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो गोरापन पाने के लिए यह एक चमत्कारी natural ingredient है.
- 3 चम्मच गुलाबजल लीजिये.
- इसमें 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दूध और 1/2 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इस उबटन को अपने चेहरे पर लगाकर 1/2 घंटे के लिये छोड़ दीजिये और फिर धो लीजिये.
ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करते रहने से चेहरे का रंग साफ होकर चेहरा सुन्दर दिखने लगता है.
गुलाब जल के सौंदर्य लाभ ( Rose Water Benefits) – 2 : काले धब्बे और एक्ने मार्क्स के लिये
गुलाबजल एक बहुत बढ़िया प्राकृतिक टोनर और cleanser है इसलिए यह मुहासों, काले धब्बों और एक्ने मार्क्स को दूर करता है.
- इसके लिए 3 चम्मच गुलाबजल लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच दही, 1 चम्मच खीरे का रस और 2 चम्मच चंदन का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- आपके लिए एक जादुई फेसपैक तैयार है. इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करना चाहिये. इससे धीरे-धीरे चेहरे के pimples, dark spots और acne marks कम होने लगते हैं.
गुलाब जल के सौंदर्य लाभ ( Rose Water Benefits) – 3 : हेयर मास्क
गुलाबजल एक बढ़िया मॉइस्चराइजर तो है ही साथ ही साथ यह एक बढ़िया कंडीशनर भी है और यह blood circulation को भी improve करता है, जिसके कारण गुलाबजल से शानदार हेयर मास्क बनाया जा सकता है.
- 3 चम्मच गुलाबजल लीजिये.
- इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जूस डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इसे अपने scalp में cotton से अच्छी तरह लगा लीजिये.
- फिर 10 से 15 मिनट अंगुलियों से धीरे-धीरे मसाज करके 1/2 घंटे के लिये इसे छोड़ दीजिये. बाद में बाल धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करना चाहिए. इससे कुछ ही हफ़्तों में dry hair यानि रूखे बाल सुन्दर और मुलायम हो जाते हैं.
गुलाब जल के सौंदर्य लाभ ( Rose Water Benefits) – 4 : रुखी त्वचा के लिये
गुलाबजल एक अच्छा मॉइस्चराइजर होने के कारण बालों के लिए ही नहीं बल्कि skin dryness के लिए भी अमृत है.
- यदि आपकी स्किन ड्राई रहती है तो 4 चम्मच गुलाबजल लीजिये.
- इसमें 4 चम्मच ग्लिसरीन और 4 चम्मच जैतून का तेल यानि olive oil डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इस मिश्रण से ड्राई स्किन पर कुछ देर अच्छी तरह मालिश कीजिये.
ऐसा रोजाना करना चाहिए इससे स्किन की Dryness ख़त्म होती है और त्वचा मुलायम हो जाती है.
गुलाब जल के सौंदर्य लाभ ( Rose Water Benefits) – 5 : सनबर्न के लिए
गुलाबजल में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं और यह एक अच्छा स्किन टोनर भी है जिस कारण यह सनबर्न होने पर एक बेहतरीन स्किन टॉनिक का काम करता है.
- सनबर्न दूर करने के लिए 4 चम्मच गुलाबजल लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चन्दन पाउडर और 1/2 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इस पैक को सनबर्न पर लगाइये और सूखने पर धो लीजिये.
ऐसा एक दिन छोड़कर एक दिन करना चाहिये इससे सनबर्न बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
गुलाब जल मूल रूप से गुलाब की पंखुरियों के अर्क द्वारा तैयार किया गया एक प्राकृतिक उत्पाद या टॉनिक है जो कि हमारी स्किन एवं हेयर के लिये बेहद लाभदायक होता है. यह न केवल हमारे चेहरे पर एक प्राकृतिक चमक देता है, बल्कि यह मनमोहक सुगंध भी देता है. त्वचा के लिये यह एक उत्कृष्ट उत्पाद के रूप में जाना जाता है जो कि त्वचा की सफाई कर उसे तरोताज़ा बनाता है, त्वचा में नमी और टोनिंग प्रदान कर संतुलित करता है. साथ ही साथ इसका उपयोग एक्सफ़ोलीएटिंग स्क्रब और मास्क तैयार करने में किया जाता है.
गुलाब जल अपने इन सभी लाभों की वजह से ही (rose water benefits) व्यापक रूप से त्वचा और बालों की देखभाल में प्रयोग किया जाता है और सर्वाधिक रूप से कॉस्मेटिक्स में उपयोग किया जाने वाला लोकप्रिय घटक है.
सम्बंधित लेख :
- बेसन के सौन्दर्य लाभ (Gram flour Benefits)
- दाना मेथी के सौन्दर्य लाभ (Methi Seeds Benefits)
- दही के सौंदर्य लाभ (Curd Benefits for Beauty)
- नारियल तेल के सौंदर्य लाभ (Coconut Oil Benefits)
- जौ के सौंदर्य लाभ (Barley Benefits for Beauty)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post