Jan-2016
Orange Benefits for Beauty In Hindi With Video – संतरे के सौंदर्य लाभ
संतरे (Orange) का नाम सुनते ही एक खट्टा मीठा सा स्वाद मुंह में आ जाता है. यह फल हमारे भारत देश में सर्दी के मौसम से आना शुरू होता है. भारत में सबसे ज्यादा संतरे की पैदावार नागपुर में होती है, इसलिए उसे ऑरेंज सिटी कहते हैं. सेहत के लिए तो संतरे के बहुत फायदे (orange benefits) हैं ही साथ ही साथ सौंदर्य के लिये भी यह प्रकृति का दिया हुआ अदभुत वरदान है.
संतरा खाने से तो बहुत से लाभ हैं लेकिन इसे लगाने के अर्थात चेहरे पर लगाने से सौन्दर्य में निखार आता है. एक व्यक्ति को विटामिन ‘सी’ की जितनी आवश्यकता होती है, वह एक संतरे को प्रतिदिन खाते रहने से पूरी हो जाती है. संतरे के सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है, चुस्ती-फुर्ती बढ़ती है, त्वचा में निखार आता है तथा सौंदर्य में वृद्धि होती है.
संतरे का छिलका भी कम गुणवान नही होता. इसके छिलकों में विटामिन्स एवं खनिज प्रचुर मात्रा में होते हैं जो स्वास्थ्य एवं सौंदर्य दोनों के लिये गुणकारी होते हैं. यह त्वचा के रूखेपन को दूर कर त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है. त्वचा मे कसावट एवं त्वचा की झुर्रियों और झाइयों को दूर करता है साथ ही कील-मुहासों जैसी परेशानियों के लिये भी लाभप्रद है.
आइये पढ़ते हैं प्राकृतिक सौंदर्य के लिये गुणकारी संतरे के लाभ (Orange Benefits for Beauty)
संतरे के लाभ (Orange Benefits) : विडियो
संतरे के लाभ (Orange Benefits) – 1
- 1 चम्मच संतरे का रस लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर और 1/2 चम्मच शहद मिला लीजिये.
- इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर पानी से धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करते रहने से बहुत जल्दी त्वचा का खुरदरापन दूर होकर त्वचा मुलायम हो जाती है.
संतरे के लाभ (Orange Benefits) – 2
- 1 संतरे का छिलका, केसर की 4 पत्तियां, 4 बादाम और 2 चम्मच दही की मलाई लेकर पीस लीजिये.
- इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- संतरे के इस प्राकृतिक उबटन को चेहरे पर लगाकर मसलना चाहिये और फिर पानी से चेहरा धो लेना चाहिये.
- ऐसा एक दिन छोड़कर एक दिन करते रहना चाहिये.
इससे चेहरे की झुर्रियां धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं.
संतरे के लाभ (Orange Benefits) – 3
- 2 चम्मच संतरे का रस लीजिये.
- इसमें 2 चम्मच सेब का रस यानि apple juice और 1 चम्मच बेसन अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिये.
- जब यह सूख जाये तब इसे पानी से धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार करते रहने से तैलीय त्वचा यानि oily skin को बहुत अधिक लाभ होता है.
संतरे के लाभ (Orange Benefits) – 4
- 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1 चम्मच चन्दन पाउडर और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये.
- इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिये और सूखने पर पानी से धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करते रहने से त्वचा चमकदार व मुलायम हो जाती है.
संतरे के लाभ (Orange Benefits) – 5
- 2 चम्मच संतरे का रस लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इस रस को रूई यानि cotton की सहायता से dry skin पर अच्छी तरह लगाना चाहिये.
- ऐसा रोज़ाना करना चाहिये.
इससे dry skin धीरे-धीरे सामान्य हो जाती है.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए .
comment this post