May-2016
Natural Tips For Hair Straightening – बालों को स्ट्रेट करने के टिप्स
दोस्तों ! आज मैं आपके साथ नेचुरल मेथड से बालों की स्ट्रेटनिंग (hair straightening tips) करने के सीक्रेटस शेयर कर रहीं हूँ जिसमें न तो आपको हीट या किसी भी प्रकार के केमिकल एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी, और न अपनी हार्ड अर्न मनी को खर्च करने कि और निसंदेह हेयर डैमेज जैसे परेशानी का तो सामना भी नहीं करना पड़ेगा.
स्ट्रेट, शायनी और स्मूथ हेयर तो हमेशा से ही ट्रेंड में रहतें हैं क्यूंकि यह हर तरह के फेस पर बखूबी सूट करतें हैं. लेकिन प्रॉब्लम यह है की बाज़ार या सलूंस में बालों की स्ट्रेटनिंग (hair straightening) के लिये यूज़ में आने वाले टूल्स जैसे कि हेयर स्ट्रेटनर मशीन, विभिन्न प्रकार के केमिकल स्ट्रेटनर आदि, बहुत ही नेगेटिव प्रभाव हमारे बालों पर छोड़ते हैं. यही कारण है की आजकल नेचुरल हेयर स्ट्रेटनिंग (hair straightening) प्रोडक्ट्स और तकनीक को ज्यादा महत्व दिया जाता है.
और, फार्च्यूननेटली कुछ ऐसे होममेड टिप्स हैं जिनकी हेल्प से हम कर्ली या वेवी हेयर कि स्ट्रेटनिंग नेचुरल तरीके से कर सकतें हैं. आइये पढ़ते हैं इन होममेड मेथड्स और रेमेडीज के बारे में जिनसे हम आसानी से बालों की स्ट्रेटनिंग (hair straightening) घर पर कर, स्ट्रेट, हेल्थी और शायनीयर हेयर पा सकतें हैं.
बालों की स्ट्रेटनिंग के टिप्स (Hair Straightening Tips) : विडियो
बालों की स्ट्रेटनिंग के टिप्स (Hair Straightening Tips) – 1
बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्रेट करने के लिए दूध बहुत ही अच्छा ingredient है क्योंकि इसमें मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं.
- एक प्याले में 1/2 कप दूध और 1/2 कप पानी मिक्स कर लीजिये.और इसे स्प्रे बोतल में डाल लीजिये.
- अब बालों में एक बार कंघा कर लीजिये.कंघा मोटे दांत वाला होना चाहिये.
- बालों में यह स्प्रे करते जाइये और साथ-साथ कंघा भी करते जाइये.
- दूध के इस मिक्सचर को बालों में 1/2 घंटा लगा रहने दीजिये और फिर बाल धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार करना चाहिये. इससे नेचुरल तरीके से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं.
बालों की स्ट्रेटनिंग के टिप्स (Hair Straightening Tips) – 2
- अपने बालों को धो लीजिये.
- और फिर बालों को टॉवल से पोंछकर हल्का सुखा लीजिये ताकि बालों से पानी ना टपके.
- अब इनमें हर 5-5 मिनट से ब्रश करते रहिये.
- बालों को अलग-अलग छोटे छोटे हिस्सों में बांटकर नीचे के बालों को पकड़ कर लगातार कुछ देर के लिए ब्रश करते जाइये.
इससे नेचुरल तरीके से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं.
बालों की स्ट्रेटनिंग के टिप्स (Hair Straightening Tips) – 3
ग्वारपाठा या एलोवेरा हमारे बालों के लिए एक बहुत ही अच्छा हेयर कंडीशनर है.
- 5 चम्मच ग्वारपाठे का गूदा लीजिये.
- इसमें 5 चम्मच हल्का गर्म olive oil डाल कर मिला लीजिये.
- इस mixture को अपने बालों में ऊपर से नीचे की ओर लगा लीजिये.
- 35-40 मिनट इसे लगा रहने दीजिये और फिर बाल धो लीजिये.
ऐसा रोजाना करते रहने से बाल स्ट्रेट, shinyऔर soft हो जाते हैं.
यह नेचुरल रेमेडीज यदि नियमित तौर पर यूज़ कि जाएँ तो बालों कि स्ट्रेटनिंग (hair straightening) के लिये यह एक्सीलेंट रिजल्ट देतीं है. यह सभी hair straightening tips टिप्स कर्ल्स एवं वेव हेयर को स्मूथ करतें हैं. रिजल्ट के रूप में हमें बिना हेयर डैमेज के स्ट्रेट, हेल्थी और शायनी बाल मिलते हैं.
सम्बंधित लेख :
- बादाम के सौंदर्य लाभ (Beauty Benefits Of Almonds)
- लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits)
- बादाम तेल के सौन्दर्य लाभ (Sweet Almond Oil Benefits)
- गुलाब जल के सौन्दर्य लाभ (Rose Water Benefits)
- बेसन के सौन्दर्य लाभ (Gram flour Benefits)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] बालों को स्ट्रेट करने के टिप्स(Homemade Face Pack … […]