Jan-2015
Natural Skin Care Tips For Winter – सर्दियों में त्वचा की देखभाल करें
सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है और हमें इसकी अधिक देखभाल करने की जरुरत होती है.
ऐसे समय में प्रकृति हमें उपहार के रूप में ऐसे बहुत से फूल, फल, सब्जियां, वनस्पतियाँ और मसाले प्रदान करती है जो हमारी त्वचा के सौन्दर्य में चार चाँद लगा सकते हैं. सिर्फ इनके बारे में जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए.
ऐसी ही कुछ जानकारी आज मैं इस लेख में आपके साथ साझा कर रही हूँ जिससे सर्दियों में भी आपकी त्वचा खिल उठे (See Natural Skin Care Tips in English) .
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के प्राकृतिक उपाय : विडियो
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के प्राकृतिक उपाय : 1
हरी मेथी सर्दियों में मिलने वाली एक ऐसी हरी सब्जी है जो किसी वरदान से कम नहीं है.
- मेथी के ताज़ा पत्ते थोड़े से पानी के साथ पीस कर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये.
- इसे रोज़ रात को चेहरे पर लगा कर सोयें.
- इसे लगाने से चेहरे के दाग, धब्बे और मुहांसे मिट जाते हैं और चेहरा सर्दियों में भी सुन्दर दिखने लगता है.
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के प्राकृतिक उपाय : 2
अदरक भारत में प्रायः मई माह के मध्य में उगाई जाती है और इसकी बढ़िया गुणवत्ता की फसल दिसम्बर माह में मिलने लगती है. प्राकृतिक सौन्दर्यवर्धक नुस्खों व अनेकानेक रोगों में अदरक एक रामबाण मसाला है.
- एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिला लीजिये.
- इसे रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाना चाहिये.
- इससे चेहरे पर निखार आता है. सर्दी के मौसम में ये बहुत ही कारगर उपाय है.
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के प्राकृतिक उपाय : 3
संतरा सर्दियों का एक बेहतरीन फल है. इसे सौंदर्य संबंधी प्राकृतिक नुस्खों में बहुत प्रयोग किया जाता है.
- संतरे के छिलकों का 2 चम्मच पाउडर, 1 चम्मच देसी घी में डालकर मिला लीजिये.
- इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लीजिये और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लीजिये.
- सप्ताह में 2 बार यह प्रयोग करना चाहिये. इससे सर्दी में भी आपकी त्वचा खिल उठेगी.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सर्दियों में भी अब अपनी त्वचा को दमकने दीजिये और अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post