Jun-2016
Natural Hair Crimping At Home – घर पर बालों की क्रिम्पिंग करने की विधि
दोस्तों! आज मैं आपके साथ शेयर कर रहीं हूँ घर पर बालों की क्रिम्पिंग करने की नेचुरल ट्रिक (Natural Hair Crimping At Home) जिसमें कि किसी भी प्रकार की कर्लिंग आयरन का प्रयोग नहीं किया गया है. आपको बस अपने घर पर रखी कुछ चीज़ों का इस ट्रिक के साथ यूज़ करना है और आप पा सकते हैं क्रिम्प हेयर स्टाइल (crimped hairstyle) वो भी नेचुरल तरीके से.
शॉर्ट लेंथ हेयर से लेकर लम्बे बालों तक क्रिम्प्स लुक बेहद फबता है. लेकिन क्रिम्पिंग अगर विभिन्न प्रकार के हीट ट्रीटमेंट्स जैसे रोलर्स, हेयर ड्रायर या और दूसरी मशीनों की मदद से की जाये तो बालों से संबंधित और दूसरी परेशानियों जैसे : बालों का झड़ना या टूटना , रुखापन आना आदि से सामना करना पड़ सकता है.
इसीलिए नेचुरल तरीके से बालों को क्रिम्प या कर्ल करने की सलाह दी जाती है ताकि बालों को नुकसान न पहुंचे. आपको जानकर ख़ुशी होगी कि आप मात्र चोटी बनाकर हेयर क्रिम्पिंग (hair crimping) कर सकती हैं. आपको केवल थोड़े – थोड़े बाल लेते हुए अपने बालों की खूब सारी चोटियां बनानी है और इन बनाई हुई चोटियों को 4 – 5 घंटे के लिए बंधा ही रहने देना है. आप चाहें तो चोटियों को पूरी रात बंधा रहने दें और सुबह खोल लें. और फिर हल्के हाथों से बालों को अलग कीजिये और आप पाएंगे बहुत ही सुंदर क्रिम्प हेयर स्टाइल (crimped hairstyle) जिसे कोई भी देखकर तारीफ किये बिना नहीं रह सकेगा.
तो जल्दी से नीचे पोस्ट में पढ़िए और विडियो में देखिए कितना आसान है घर पर बालों की क्रिम्पिंग करना (hair crimping at home) वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट्स के.
बालों की क्रिम्पिंग करने की विधि (Natural Hair Crimping) : विडियो
बालों की क्रिम्पिंग करने के लिए हमें चाहिए :
- हेयर ब्रश
- इलास्टिक बैंड
बालों की क्रिम्पिंग करने की विधि (Natural Hair Crimping) :
- सबसे पहले बालों में कंघा कर लीजिये.
- अब बालों में बीच की मांग निकाल कर बालों का पार्टीशन कर लीजिये.
- थोड़े थोड़े बाल लेते हुए इन्हें विडियो में दिखाए अनुसार गूंथ कर चोटी बना लीजिये और लास्ट में बैंड्स लगा दीजिये.
- इस तरह सभी बालों को बाँध कर बहुत सी चोटियाँ बना लीजिये और 4 से 5 घंटे ऐसे ही बंधा रहने दीजिये.
- बाद में बालों को खोल दीजिये और हल्के हाथों से इन्हें विडियो में दिखाए अनुसार फैला लीजिये.
अब मुस्कुराइए और अपनी क्रिम्पिंग हेयर स्टाइल सबको दिखाइए !
सम्बंधित लेख :
- खजूरी चोटी बनाने की विधि (Fishtail Braid Hairstyle)
- बालों को स्ट्रेट करने के टिप्स (Tips For Hair Straightening)
- घर पर हाथों की वैक्स करने की विधि (Hand Waxing At Home)
- घर पर हेयर स्पा करने की विधि (Hair Spa At Home)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
हेयर स्टाइल और ब्यूटी टिप्स से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] बालों की क्रिम्पिंग करने की विधि (Natural Hair… […]