Jul-2016
How To Grow Eyelashes Naturally In Hindi – पलकों को बड़ा करने के टिप्स
क्या आपको अपनी पलकों को घना और सुन्दर देखने का मन करता है? क्या आपकी यह wish पूरी हुई?
यदि नहीं, तो दोस्तों आज का यह पोस्ट आपको पलकों को बड़ा करने के प्राकृतिक एवं घरेलू टिप्स (how to grow eyelashes naturally) की जानकारी देगा. लम्बी, काली और सुंदर पलकें अपने आप में आकर्षक तो होती ही हैं साथ ही साथ हमारी आँखों की सुन्दरता में भी चार चाँद लगाती हैं.
लम्बी एवं घनी पलकें (eyelashes) ना केवल सुन्दरता में बढ़ोतरी करती हैं बल्कि हमारी नाज़ुक आँखों को धूल-मिट्टी और गंदगी से भी बचाती हैं. इसके साथ ही साथ लम्बी एवं घनी पलकें पसीने या बारिश के पानी को भी आँखों में जाने से रोकती हैं.
हम में से कई महिलाएं लम्बी एवं घनी पलकें पाने के लिए बेहद उत्सुक रहती हैं और अपनी इसी उत्सुकता की वजह से बाज़ार में मिलने वाले अनेक प्रकार के प्रोडक्ट्स जैसे : मस्कारा, नकली पलकें या आईलेश एक्सटेंशन (eyelash extensions) आदि जो कि पलकों को बड़ा करने की (long eyelashes) गारंटी लेते हैं, में इन्वेस्ट करती हैं. लेकिन असल में ये प्रोडक्ट्स हमारी नेचुरल पलकों भी धीरे-धीरे कमजोर बना देते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्ख़े अपनाना ज्यादा बेहतर उपाय है क्योंकि ये नुस्खे सस्ते, प्राकृतिक और हार्मलेस होते हैं.
पलकों को बड़ा करने के (how to grow eyelashes naturally) लिए भी ऐसे बहुत से घरेलू टिप्स हैं जिनकी सहायता से लम्बी, घनी और सुंदर पलकें (natural eyelash growth) पाई जा सकती हैं.
नीचे पोस्ट में पढ़िए पलकों को बड़ा करने के (eyelash growth) 4 बेस्ट घरेलू DIY टिप्स जो आपका कीमती समय और पैसा दोनों बचायेंगे और आपको संतोषजनक रिजल्ट्स भी मिलेंगे !
पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturally) : विडियो
पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturally) – 1 (ग्वारपाठा )
पलकों को घना करने के लिए ग्वारपाठा बहुत ही बढ़िया नेचुरल इंग्रेडीएंट है.
- 2 चम्मच ग्वारपाठे का गूदा लीजिये.
- इसे रात को सोते समय मस्कारा ब्रश पर लगा कर अपनी पलकों पर लगा लीजिये.
- रात भर इसे लगा रहने दीजिये और सुबह गुनगुने पानी से धो लीजिये.
ऐसा रोजाना 2 से 3 महीने तक करना चाहिए इससे पलकें घनी और सुन्दर हो जाती हैं.
पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturally) – 2 (वैसलीन)
- पलकों पर ब्रशिंग करते रहने से इनकी नेचुरल ग्रोथ होती है.
- इसके लिए मस्कारा ब्रश को साबुन से अच्छे से साफ कर लीजिये.
- फिर इस पर बेबी पाउडर लगाइये.
- अब इस पर वैसलीन लगाकर इसे अपनी पलकों पर upword strokes में लगाते हुए 5 मिनट तक ब्रश करते रहिये.
ऐसा रोजाना कुछ दिनों तक करते रहने से नेचुरल तरीके से पलकें सुन्दर दिखने लगती हैं.
पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturally) – 3 (अंडा और ग्लिसरीन )
अंडे में प्रोटीन होता है जो कि हमारे बालों को बढ़ाने में हेल्पफुल होता है. ये हमारी पलकों के बालों को भी लम्बा और घना कर देता है.
- 1 अंडा फेंट लीजिये.
- फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन डाल कर गाढ़ा और क्रीमी मिक्सचर बना लीजिये.
- इस मिश्रण को कॉटन की सहायता से अपनी पलकों पर लगा लीजिये.
- 15 मिनट इसे लगा रहने दीजिये और फिर ठन्डे पानी से धो लीजिये.
ऐसा कुछ समय तक एक दिन छोड़कर एक दिन करते रहने से पलकें घनी हो जाती हैं.
पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturally) – 4 (ओलिव ऑयल)
- हल्का गर्म ओलिव ऑयल लीजिये.
- इसे मस्कारा ब्रश या कॉटन से अपनी पलकों पर रात को सोते समय लगा लीजिये.
- सुबह गुनगुने पानी से धो लीजिये.
ऐसा लगातार कुछ महीनों तक करते रहने से पलकें घनी और लम्बी हो जाती हैं.
अन्य टिप्स :
इन टिप्स के साथ साथ आपके अच्छे सौन्दर्य के लिए आपका खान पान भी अहम भूमिका अदा करता है. ताज़ा फल व सब्जियां खाएं ताकि शरीर में विटामिन्स और प्रोटीन्स की मात्रा बड़े. अपने भोजन में साबुत अनाज जैसे मूंग, मोठ, चना आदि शामिल करें.
ध्यान रखने योग्य बातें :
यदि आपको आँख से सम्बंधित किसी भी प्रकार की एलर्जी की शिकायत हो तो इन टिप्स को यूज़ करने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें.
इस पोस्ट के माध्यम से आप जान चुके हैं कि आप किस तरह पलकों को प्राकृतिक रूप से बड़ा कर सकते हैं (how to grow eyelashes naturally). आपको सिर्फ इन टिप्स को नियमितता के साथ उपयोग में लाने की जरुरत है !
सम्बंधित लेख :
- होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes)
- बादाम के सौंदर्य लाभ (Beauty Benefits Of Almonds)
- लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits)
- बादाम तेल के सौन्दर्य लाभ (Sweet Almond Oil Benefits)
- गुलाब जल के सौन्दर्य लाभ (Rose Water Benefits)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturaal… […]
[…] पलकों को बड़ा करने के टिप्स […]
[…] पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturaal… […]