Oct-2014
3 Easy Home Remedies For Oily Skin Treatment In Hindi – तैलीय त्वचा के 3 घरेलू उपचार हिंदी में
जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है, उन्हें सुन्दरता के मामले में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कील-मुंहासे अधिक होना, चेहरे पर फुंसियाँ आदि बार-बार होना.
यदि आपकी त्वचा भी तैलीय है लेकिन यदि आप इसकी ठीक से देखभाल करें तो आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाकर एकदम साफ़-सुथरी और चमकदार त्वचा पा सकते हैं, जो आपको बेहद खूबसूरत बना देगी.
यहाँ मैं 3 बहुत ही आसान घरेलू उपाय बता रही हूँ जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी तैलीय त्वचा की देखभाल कर सकते हैं. इन तीनों ही घरेलू उपायों में मैंने रसोई में काम आने वाली सामान्य सामग्री का उपयोग किया है ताकि हर किसी के लिए ये उपाय लाभदायक हो सकें.
तैलीय त्वचा के लिए घरेलू उपाय – विडियो
तैलीय त्वचा के लिए घरेलू उपाय जानने के लिए मेरा नीचे दिया गया विडियो देखिये. आगे इसी पेज पर मैं ये उपाय विस्तार से बता रही हूँ ताकि आप चाहें तो इन्हें इस पेज से प्रिंट भी कर सकते हैं.
तैलीय त्वचा के लिए घरेलू उपाय – 1
- 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, एक-चौथाई चम्मच पीसी हुई हल्दी, 10 बूँदें गुलाब-जल, और 1 चम्मच ताज़ा नीम्बू का रस मिलाकर गाढ़ा लेप बनाइये.
- यह लेप अपने चेहरे, गर्दन और बांहों पर लगाइए.
- इसे अपने आप सूखने दीजिये.
- उसके बाद हाथों से रगड़ कर इसे उतार लीजिये.
- बाद में ठन्डे पानी से धो लीजिये.
- इस लेप को एक दिन छोड़कर एक दिन प्रयोग करने से कुछ ही समय में तैलीय त्वचा का अतिरिक्त तेल कम होकर त्वचा निखर उठती है.
तैलीय त्वचा के लिए घरेलू उपाय – 2
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच सिरका मिला कर लेप बनाइये.
- इसे अपने चेहरे पर फेस मास्क की तरह अच्छी तरह लगाइए.
- जब यह अपने आप सूख जाए तो इसे ठन्डे पानी से धोते हुए उतार लीजिये.
- हफ्ते में 2 बार इस लेप का प्रयोग करने से तैलीय त्वचा में चमत्कारिक रूप से निखार आने लगता है.
तैलीय त्वचा के लिए घरेलू उपाय – 3
- 2 चम्मच गेहूं का आटा, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा लेप बनाइये.
- इसे हलके हाथों से अपने चेहरे पर लगाइए.
- जब यह सूख जाए तो इसे ठन्डे पानी से धो लीजिये.
- इस फेसपैक का रोजाना इस्तेमाल करने से तैलीय त्वचा निखर उठती है और चेहरे में चमक भी आने लगती है.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
आशा है तैलीय त्वचा को निखारने में ये घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित होंगे. अपने अनुभव नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post