14
Mar-2016

Garlic Benefits For Beauty In Hindi By Sonia – लहसुन के सौंदर्य लाभ

Garlic Benefits For Beauty In Hindi

सौंदर्य के लिये लहसुन के लाभ (garlic benefits for beauty) याद आते ही लगता है कि “A clove of garlic in a day, keeps many diseases away.”

जैसा कि हम सभी सेब के लिये सुनते आये हैं, यह लहसुन के लिये भी लागू होता है कि रोजाना लहसुन का उपयोग करने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है. जी हाँ! लहसुन, जो कि हर घर में काम में आने वाला एक सामान्य इन्ग्रेडीएन्ट है और हमारे भोजन को एक बेहतर स्वाद देने के लिए लार्ज स्केल में प्रयोग किया जाता है, साथ ही बहुत सारी ब्यूटी रिलेटेड प्रोब्लम्स जैसे : मुंहासों, गंजापन, फोड़े-फुंसी, ढीले स्तनों में कसावट, लार्ज पोर्स इत्यादि को दूर करने की क्षमता रखता है.

लहसुन में मेडिसिनल इन्ग्रेडीएन्ट, जिसे allicin कहते हैं, अपने जीवाणुरोधी, एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है. साथ ही इसमें विटामिन ए, बी, बी 2 और सी एवं प्रोटीन, पोटेशियम, कैल्शियम, प्रोटीन, जिंक, लौह, तांबा, मैंगनीज और सेलेनियम आदि सभी पदार्थ प्रचुर मात्रा में होते हैं जिनकी वजह से यह हमारे रसोईघर में सामान्य होते हुए भी अपनी विशेष पहचान बनाये हुए है. आइये पढ़ते हैं सौंदर्य के लिये लहसुन के अद्भुत लाभ (garlic benefits for beauty) और ब्यूटी रिलेटेड प्रोब्लम्स को दूर करने के लिये इसकी ब्यूटी रेसिपीज़.

लहसुन के सौंदर्य लाभ : विडियो

 

लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits) – 1 : मुंहासों का उपचार

लहसुन का एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासे दूर करने के लिए बहुत मददगार होता है.

  • 2 चम्मच पिसा हुआ लहसुन, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच गाजर का रस और 2 चम्मच मक्का का आटा मिलाकर फेसपैक बना लीजिये.
  • इसे मुंहासों पर लगा कर आधा घंटे के लिए छोड़ दीजिये और फिर धो लीजिये.

Combination of garlic paste, honey, carrot juice and corn flour

एक दिन छोड़कर एक दिन इस फेसपैक को इस्तेमाल करने से जल्दी ही मुंहासे ठीक हो जाते हैं.

लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits) – 2 : गंजेपन का उपचार

  • 4 चम्मच लहसुन का रस और 4 चम्मच पानी मिला लीजिये.
  • दिन में दो बार सिर में गंजेपन वाली जगह पर इसका लेप करना चाहिये.

Combination of water and garlic juice

रोजाना इस लेप को लगाने से सामान्यतः 4-5 महीने में गंजापन दूर होता है.

लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits) – 3 : फोड़े-फुंसी का उपचार

लहसुन खून साफ़ करने का काम बड़े प्रभावी ढंग से करता है, इसलिये फोड़े-फुंसियों के इलाज के लिये लहसुन एक अच्छी नेचुरल मेडिसिन है.

  • 1/4 कप गर्म पानी में 1/4 चम्मच लहसुन का रस मिलाकर रोजाना दिन में तीन बार पीने से फोड़े-फुंसी बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं.

Combination of hot water and garlic juice

लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits) – 4 : ढीले स्तनों का उपचार

मेरी बहुत सी महिला पाठक अक्सर ढीले स्तनों के उपचार पूछती हैं.

  • उन्हें मैं बताना चाहूंगी कि रोजाना 4-5 कली लहसुन अच्छी तरह चबा-चबाकर खाने से धीरे-धीरे स्तनों का ढीलापन दूर होकर उनमें उभार आने लगता है.

Cloves of garlic

लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits) – 5 : लार्ज पोर्स के लिये

लहसुन में लार्ज पोर्स को shrink करके छोटा करने और बढ़ती उम्र के कारण ढीली पड़ती स्किन को टाइट करने की बेहतरीन क्वालिटी भी है.

  • लार्ज पोर्स को shrink करने के लिए एक बढ़िया फेसपैक बनाने के लिए 1 पूरा लहसुन छीलकर आधे टमाटर के साथ पीस लीजिये.
  • इस फेसपैक की एक पतली लेयर अपने चेहरे पर लगाइये.
  • 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से इसे धो कर उतार लीजिये. फिर एक बार ठन्डे पानी से मुंह धो लीजिये ताकि लार्ज पोर्स अधिक खुले ना रहें.

Face pack of garlic and tomato

लहसुन के इस फेसपैक को एक दिन छोड़कर एक दिन इस्तेमाल करने से बहुत जल्दी लार्ज पोर्स shrink होने लगते हैं और बढ़ती उम्र के कारण ढीली पड़ती स्किन भी टाइट होने लगती है.

तो यह थे सौंदर्य के लिये लहसुन के कुछ लाभ (garlic benefits for beauty). यदि आपको भी इनमें से कोई ब्यूटी प्रॉब्लम है तो इन बतायी गई रेमेडीज का यूज़ करके आप अपनी ख़ूबसूरती को बनाये रख सकते हैं. आपसे शेयर की गई ये सभी ब्यूटी रेसिपीज़ नेचुरल होने के साथ साथ बहुत सरल, इफेक्टिव और हार्मलेस हैं.

अच्छी हेल्थ के लिये लहसुन के लाभ देखिये.

सम्बंधित लेख :



सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / 0 Comments
Share this post:

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec