Apr-2015
Freckles Treatment in Hindi – चेहरे के चकत्तों के घरेलू उपचार
फेसबुक पर मेरे कुछ viewers ने इस बार मुझसे चेहरे के चकत्तों यानि freckles के लिये घरेलू उपचार पूछे हैं. इसलिये आज मैं आपको चेहरे के चकत्तों के लिये प्राकृतिक घरेलू उपचार (home remedies for freckles treatment) बता रही हूँ.
चेहरे पर होने वाले चकत्ते असल में त्वचा में पाए जाने वाले मेलानिन का छोटे-छोटे समूहों में इकठ्ठा हो जाना ही है जो गहरे चकत्तों के रूप में दिखलाई देता है. आमतौर पर ऐसा चेहरे और गर्दन पर ही होता है, लेकिन बहुत से लोगों में ये चकत्ते शरीर के अन्य अंगों पर भी देखने को मिलते हैं.
जिन्हें एक बार यह शिकायत होने लगती है, उन्हें प्रायः अधिक देर धूप में रहने पर चकत्ते होने की समस्या बढ़ जाती है क्योंकि सूर्य की तेज़ रोशनी में मौजूद अल्ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में रहने पर शरीर में मेलानिन का उत्पादन अधिक होने लगता है.
आयुर्वेद में चेहरे के चकत्तों के लिए कुछ सरल घरेलू उपचार बताये गए हैं जिनकी मदद से आपको इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है.
चेहरे के चकत्ते – प्राकृतिक घरेलू उपचार विडियो
चेहरे के चकत्ते – प्राकृतिक घरेलू उपचार 1
- नीबू चेहरे के चकत्तों के लिये एक बहुत ही बेहतरीन औषधि है.
- आधा नीबू लेकर इसे थोड़ा निचोड़ लीजिये.
- अब इसके छिलके को अंगूठों की मदद से अन्दर दबा कर इसे इस तरह उलट लीजिये कि इसका गूदे वाला हिस्सा बाहर की तरफ दिखने लगे.
- चेहरे पर जिस जगह भी चकत्ते हों उन स्थानों पर नीबू के इस टुकड़े से मालिश करनी चाहिये.
- इससे चकत्ते यानि freckles बहुत जल्दी हल्के पड़ जाते हैं और कुछ समय बाद पूरी तरह ठीक भो हो जाते हैं.
चेहरे के चकत्ते – प्राकृतिक घरेलू उपचार 2
- एक पके हुए पपीते का गूदा निकालकर इसे अच्छी तरह मैश कर लीजिये.
- पपीते के इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह मालिश करते हुए लगा लीजिये और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लीजिये.
- इससे चेहरे के चकत्ते धीरे धीरे हल्के होकर ख़त्म हो जाते हैं.
चेहरे के चकत्ते – प्राकृतिक घरेलू उपचार 3
- प्याज़ में एक महत्त्वपूर्ण गुण होता है और वो गुण है tissues को फिर से बनाना. इसलिये प्याज़ त्वचा की सभी बीमारियों के लिये अमृत है.
- चेहरे के चकत्तों यानि freckles के लिये प्याज़ की slice काटकर चेहरे पर रगडनी चाहिये. या फिर प्याज़ का रस निकालकर भी आप चेहरे पर लगा सकते हैं.
- इससे बहुत ही जल्दी त्वचा के tissues रिपेयर होकर चेहरे के चकत्ते ठीक हो जाते हैं.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more women’s health remedies and beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] for freckles. Therefore, today I am sharing 3 easy home remedies for how to get rid of freckles (चेहरे के चकत्तों के सरल घरेलू उपचार) naturally at […]