23
May-2016

Fishtail Braid Hairstyle Tutorial By Sonia – खजूरी चोटी कैसे बनायें ?

Fishtail Braid Hairstyle Tutorial

दोस्तों ! मेरा आज का यह पोस्ट बिल्कुल अलग टॉपिक पर है लेकिन यह टॉपिक सामान्यतः सभी उम्र की महिलाओं का फेवरेट होता है. सोचिये ………. आज मैं आपसे क्या शेयर कर रही हूँ ?

आज मैं आपसे शेयर कर रही हूँ खजूरी चोटी बनाने के कुछ आसान टिप्स (fishtail braid hairstyle) जो कि सभी प्रकार की चोटी स्टाइल (braid hairstyles) में से सबसे आकर्षित चोटी स्टाइल है. आप बिना किसी की मदद के आसानी से अपने खास मौकों या ऑफिस के लिए इसे खुद पर या अपने परिवार वालों के लिए बना सकती हैं. चोटी की यह स्टाइल आपको भीड़ से अलग करती है.

खजूरी चोटी (fishtail braid) हालांकि एक आसान हेयर स्टाइल है लेकिन कई लोगों को यह चोटी बनाना मुश्किल का काम लगता है जबकि आर्डिनरी चोटी की तरह इसमें भी एक ही स्टेप को रिपीट करते हुए पूरी चोटी बना ली जाती है.

इस हेयर स्टाइल के लिए आपको केवल मीडियम लेंथ हेयर की आवश्यकता होती है. लम्बे बालों के लिए तो यह हेयर स्टाइल परफैक्ट होती ही है. दिखने मे यह चोटी बेहद सुंदर और फैशनेबल होती है. साथ ही यह चोटी आपको एक सोबर हेयर लुक देने में भी हेल्प करती है.

नीचे पोस्ट में दिए गए स्टेप्स पढ़िए और बनाना सीखिए आकर्षित खजूरी चोटी हेयर स्टाइल (fishtail braid hairstyle).

खजूरी चोटी बनाने के टिप्स (Fishtail Braid Hairstyle) : विडियो

 

खजूरी चोटी बनाने के लिए हमें चाहिए :

  • हेयर ब्रश
  • इलास्टिक बैंड
  • टेल कॉम्ब

खजूरी चोटी बनाने के स्टेप्स  (Fishtail Braid Hairstyle) :

  • खजूरी छोटी बनाने के लिए सबसे पहले बालों में ब्रश कर लीजिये ताकि बाल अच्छी तरह सुलझ जाएँ.

Brushing hair thoroughly

  • अब बालों को पकड़ कर इलास्टिक बैंड लगा कर पोनीटेल बना लीजिये.

Ponytail with an elastic band

  • इस पोनीटेल को 2 पार्ट में बांट दीजिये.

Divide ponytail in 2 equal parts

  • फिर राईट साइड से बालों का एक सेक्शन लीजिये और उसे लेफ्ट साइड पर ऊपर की तरफ तरह ले जाकर छोड़ दीजिये.
  • इसी तरह अब लेफ्ट साइड से लाते हुए राईट साइड में ले जाइये. इस तरह क्रॉस की आकृति बनती जायेगी.

Fishtail Braid Hairstyle

  • इस तरह से विडियो में दिखाए अनुसार लगातार बनाते जाइये.
  • बेहद सुन्दर खजूरी चोटी आपको आकर्षक लुक देने के लिए बन चुकी है.

इन आसान स्टेप्स की मदद और थोड़ी प्रैक्टिस से आप यह चोटी कुछ ही दिनों में बनाना सीख जायेंगीं.

सम्बंधित लेख :



सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / 0 Comments
Share this post:

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec