19
Dec-2015
Dec-2015
Dry Skin Home Remedies In Hindi With Video – रुखी त्वचा के घरेलू उपाय
त्वचा शरीर की सबसे बड़ी अंग प्रणाली है. यह सख्त और नमनशील है और अपने नीचे के ऊतकों को हवा, पानी, और बैक्टीरिया से बचाती है. वातावरण की सूखी या ठंडी हवा के कारण त्वचा खुश्क (dry skin) और बेजान हो जाती है.
त्वचा ज़्यादा रूखी होने पर जगह जगह से फट भी जाती है और इसमें खुजली और दर्द के साथ खून भी आने लगता है. इसलिए त्वचा को रूखा होने से बचाये रखने के लिये इसे निरंतर और नियमित मॉइस्चराइजिंग की ज़रूरत होती है. बाजार में उपलब्ध उत्पादों में हानिकारक रसायन होते हैं जो कि त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं.
आइये जानते हैं रूखी त्वचा के लिये कुछ सरल एवं प्राकृतिक घरेलू उपचार (Dry Skin Home Remedies).
रूखी त्वचा के घरेलू उपचार (Dry Skin Home Remedies) : विडियो
रूखी त्वचा के घरेलू उपचार (Dry Skin Home Remedies) – 1
- एक कटोरी में दूध लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच चीनी और आवश्यकता अनुसार बादाम का पाउडर डालकर पेस्ट बना लीजिये.
- 20 मिनट इस पेस्ट को लगाइये और फिर गुनगुने पानी से धो लीजिये.
- कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा का रूखापन बिल्कुल ठीक हो जाता है और त्वचा चिकनी और मुलायम हो जाती है.
रूखी त्वचा के घरेलू उपचार (Dry Skin Home Remedies) – 2
दही रूखी त्वचा के लिये बहुत ही अच्छी औषधि है.
- आधा कप दही लीजिये. इसमें 1 चम्मच दूध की मलाई, 1 चम्मच मैश किया हुआ केला और 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना
लीजिये. - 15 मिनट इसे लगा रहने दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.
- ऐसा रोज़ाना करने से रूखी त्वचा फिर से चमक उठती है.
रूखी त्वचा के घरेलू उपचार (Dry Skin Home Remedies) – 3
- एक खीरे का रस निकाल लीजिये.
- इसमें 1/2 चम्मच ग्लिसरीन और 1/2 चम्मच गुलाबजल डालकर मिला लीजिये.
- 15-20 मिनट इसे लगा रहने दीजिये और फिर गुनगुने पानी से नहा लीजिये.
- ऐसा एक दिन छोड़कर एक दिन करना चाहिये. इससे त्वचा का रूखापन ठीक हो जाता है.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए .
comment this post