17
Nov-2014
Nov-2014
3 Natural Remedies For Cracked Lips In Hindi – फटे होठों के 3 आसान उपाय
सर्दियों में ठंडी और सूखी हवा से होठों का फटना एक बहुत ही आम समस्या है जो कि ना सिर्फ पीड़ादायक होती है बल्कि आपके सौंदर्य को भी खराब कर देती है.
आज मैं आपको 3 आसान घरेलू उपाय बता रही हूँ जो आपके फटे होठों को फिर से कोमल, मुलायम और सुन्दर बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
फटे होठों के उपाय : विडियो
फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिया गया विडियो देखिये. आगे मैं ये सभी उपाय विस्तारपूर्वक भी दे रही हूँ ताकि आप इसे आवश्यकता होने पर प्रिंट भी कर सकते हैं.
फटे होठों के उपाय : 1
- सर्दियां शुरू होते ही या फिर जब होंठ फटने लगें तब दिन में 2 बार बादाम के तेल से रोजाना होठों की 5 मिनट तक हल्की-हल्की मालिश कीजिये.
- इससे पूरी सर्दी आपके होंठ नहीं फटेंगे.
- साथ ही साथ रोजाना यदि 5 बादाम खाएं तो होंठ तो फटने से बचेंगे ही और आपके स्वास्थ्य के लिए भी यह लाभप्रद रहेगा.
फटे होठों के उपाय : 2
- होंठ फटने पर 1 चम्मच तुलसी की पत्तियों का रस 2 चम्मच गुलाब जल में मिला लीजिये.
- इससे रोजाना दिन में 2 बार होठों पर मालिश कीजिये.
- फटे होठों में इससे बहुत लाभ होता है.
फटे होठों के उपाय : 3
टमाटर के रस में बराबर की मात्रा में दूध की ताज़ी मलाई मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ नहीं फटते हैं, और नर्म व मुलायम बने रहते हैं.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
इन सर्दियों में अपने होठों की अच्छी देखभाल कीजिये और अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post