Jan-2016
Coconut Oil Benefits In Hindi With Video – नारियल तेल के सौंदर्य लाभ
प्राचीन काल से ही नारियल तेल (coconut oil) को रख-रखाव करने के लिए सटीक तरीका माना एवं अपनाया जाता रहा है. नारियल तेल में कई तरह के गुण पाये जाते हैं, भले ही यह खाया जाए या त्वचा पर लगाया जाए, हर तरह से गुणकारी होता है. साफ़ और नमी पूर्ण त्वचा एवं बालों के लिए नारियल तेल को बहुत लाभदायक माना गया है. नारियल तेल न केवल कई खनिज और आवश्यक विटामिन में समृद्ध है, बल्कि इसमें एंटीऑक्सिडेंट और जीवाणुरोधी गुण भी पाए जाते हैं . त्वचा के लिये यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग का कार्य कर त्वचा की देखभाल करता है.
यह एक बहुत ही बढ़िया रसायन मुक्त उत्पाद है जो कि चेहेरे एवं शरीर की त्वचा के लिये लोशन, मेकअप रिमूवर, त्वचा में कसावट, दाग-धब्बों एवं मुहांसों में लाभकारी एवं झुर्रियों को नष्ट कर एंटी एजिंग का काम करता है.
बालों के लिये भी यह बहुत लाभप्रद माना गया है. नारियल के तेल से बालों की मालिश करने से आप ना सिर्फ बालों की समस्याओं को होने से रोक सकते हैं, बल्कि बालों की बढि़या तरीके से कंडीशनिंग और बालों की ग्रोथ के लिए नारियल तेल अच्छा उपाय है. यह डैंड्रफ की समस्या, बालों को टूटने से बचाने के लिए भी अच्छा उपाय है.
समुद्र के खारे पानी को मीठा बना देने वाला नारियल प्राकृतिक औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आइये पढ़ते हैं प्राकृतिक सौंदर्य के लिये गुणकारी नारियल तेल के लाभ (coconut oil benefits for beauty).
नारियल तेल के लाभ(Coconut Oil Benefits) : विडियो
नारियल तेल के लाभ (Coconut Oil Benefits) – 1 : बाल झड़ने की समस्या
- 50 ml नारियल का तेल लीजिये. इसमें 2 चम्मच दाना मेथी डाल कर इसे 10 मिनट कम आंच पर गर्म कर लीजिये.
- इसे ठंडा होने दीजिये और फिर छान लीजिये और एक बोतल में भर कर रख लीजिये.
- इस तेल से बालों में रोजाना अच्छी तरह मालिश करनी चाहिये.
ऐसा लगातार करते रहने से कुछ ही समय में बाल झड़ना बन्द हो जाते हैं.
नारियल तेल के लाभ (Coconut Oil Benefits) – 2 : फटी त्वचा में निखार
- 4 बड़े चम्मच नारियल का तेल लीजिये.
- इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और 3 चम्मच ग्लिसरीन डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इसे रोज़ाना अपने हाथों और पैरों की त्वचा पर अच्छी तरह लगाना चाहिये.
ऐसा करते रहने से त्वचा फटती नहीं है और त्वचा में निखार बना रहता है.
नारियल तेल के लाभ (Coconut Oil Benefits) – 3 : नाखूनों की मजबूती के लिए
- 2 चम्मच नारियल का तेल गर्म कर लीजिये.
- नारियल तेल के इस मिश्रण में 20 मिनट तक अपने नाखूनों को डुबो कर रखना चाहिये.
ऐसा हफ्ते में एक बार करते रहने से कमज़ोर नाख़ून मजबूत हो जाते हैं.
नारियल तेल के लाभ (Coconut Oil Benefits) – 4 : बाल मुलायम और चमकदार बनाने के लिए
- 1 कटोरी में एक अंडा फेंट लीजिये.
- फिर इसमें 2 चम्मच दही और 4 चम्मच नारियल का तेल डालकर मिला लीजिये.
- इसे अपने बालों में लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर बाल धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करते रहने से बाल मुलायम और चमकदार हो जाते हैं.
नारियल तेल के लाभ (Coconut Oil Benefits) – 5 : बॉडी स्क्रब
- 1/2 कप नारियल का तेल लीजिये.
- इसमें 3 चम्मच चीनी डालकर गर्म करके अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इसे शरीर पर जहाँ-जहाँ डैड स्किन है वहाँ पर लगा कर धीरे-धीरे मसाज करनी चाहिये.
ऐसा लगातार करते रहने से डैड स्किन निकल जाती है और त्वचा मुलायम व सुन्दर दिखने लगती है.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए .
comment this post
[…] है जिसे चावल के आटे, कद्दूकस किये हुए नारियल और गुड़ से बनाया जाता है. भारत में मोदक […]