16
Dec-2014
Dec-2014
Chapped Cheeks Home Remedies in Hindi – फटे गालों के घरेलू उपचार
सर्दियों में शुष्क और ठंडी हवा से गाल फटने लगते हैं. बच्चों में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. कभी-कभी तो ठंडी हवा से गाल रूखे होकर इतने ज्यादा फटने लगते हैं कि गालों पर छोटे बच्चों को तो खून भी आने लगता है.
आइये आज देखते हैं सर्दियों में गालों की सुन्दरता बनाए रखने के लिए कुछ आसान घरेलू ब्यूटी टिप्स.
फटे गालों के लिये प्राकृतिक घरेलू उपचार – विडियो
सर्दियों में अपने गालों और अपने बच्चों के गालों को फटने से बचाने व सुन्दर, कोमल और मुलायम बनाये रखने के लिए बहुत ही आसान घरेलू उपाय उपलब्ध हैं. ऐसे ही 3 बेहद आसान उपाय मैं यहाँ विडियो में बता रही हूँ.
फटे गालों के लिये प्राकृतिक घरेलू उपचार – 1
- 2 चम्मच मलाई लीजिये. इसमें 1 चम्मच दूध और कुछ बूँदें नीबू के रस की मिलाइये.
- नहाने से पहले अपने गालों की इससे अच्छी तरह मालिश कीजिये.
- इसे 10 मिनट तक गालों पर लगा रहने दीजिये.
- इसके साथ ही साथ, नहाने के बाद, या फिर सर्दी में जब भी आप बाहर निकलें, तब दूध की ताज़ी मलाई से गालों पर अच्छी तरह लेप करें.
- इससे तेज़ ठण्ड में भी गाल नहीं फटते बल्कि हमेशा सुन्दर और मुलायम बने रहेंगे.
फटे गालों के लिये प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2
- यदि आपकी त्वचा सूखी है तो दिन में 3 बार ग्वारपाठे के गूदे से गालों पर मालिश करनी चाहिये.
- ये पूरे दिन गालों की नमी बनाए रखता है. इससे तेज़ सर्दी की ठंडी हवा लगने से भी आपके गाल नहीं फटते.
- इसके लिये ग्वारपाठे की मोटी पत्ती छीलकर इसका गूदा निकाल लीजिये. इसे यदि आप फ्रिज में रखें तो 2-3 दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
फटे गालों के लिये प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3
- नहाने के 10 मिनट पहले शहद से गालों की अच्छी तरह मालिश करनी चाहिये.
- इससे कड़ी ठण्ड में भी गाल मुलायम और सुन्दर बने रहते हैं.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सर्दियों में अपने गालों को फटने से बचाइये और अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post