Sep-2014
3 Natural Black Hair Tips In Hindi – सफ़ेद बाल काले करने के घरेलू प्राकृतिक उपाय
काले और लम्बे बाल सभी को पसंद होते हैं। वैसे भी सफ़ेद बाल बढ़ती उम्र को दिखाते हैं।
हालांकि बाज़ार में विभिन्न प्रकार के हेयर कलर और डाई आसानी से उपलब्ध है, लेकिन इनमें से अधिकतर में तेज़ रसायन प्रयोग में लाये जाते हैं जो ना सिर्फ आपके बालों और सिर की त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं बल्कि आपकी सेहत पर भी कई तरह के दुष्प्रभाव डालते हैं। इसके अतिरिक्त, ये सभी हेयर कलर और डाई आदि एक बार प्रयोग करने पर बहुत थोड़े दिनों के लिए ही बने रहते हैं, उसके बाद फिर से इनका इस्तेमाल करना होता है।
यदि आप सचमुच अपने बालों की देखभाल को लेकर गंभीर हैं और यदि आप भी असमय सफ़ेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो यहाँ जो 3 प्राकृतिक घरेलू उपाय मैं बता रही हूँ, वो आपके सफ़ेद बालों को काला करने में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
सफ़ेद बाल काले करने के प्राकृतिक घरेलू उपाय – विडियो:
नीचे मैं सभी तीनों उपाय विस्तार से बताने वाली हूँ, और आप चाहें तो उन्हें इस पेज से प्रिंट भी कर सकते हैं। लेकिन आपकी सुविधा के लिए मैं ये सभी उपाय विडियो के माध्यम से भी बता रही हूँ।
सफ़ेद बाल काले करने के प्राकृतिक घरेलू उपाय विस्तार से: उपाय 1
- 75 मिली लीटर तिल के तेल में 25 मिली लीटर लौकी का रस मिलाकर थोड़ी देर धूप में रखिये।
- रात को सोते समय इस तेल से बालों में हल्के हाथ से मालिश करिए और सुबह सिर धो लीजिये।
- एक दिन छोड़कर एक दिन यह प्रयोग करने से कुछ ही समय में बाल काले और लम्बे हो जायेंगे।
- असमय सफ़ेद होते बालों के लिए तो यह बहुत ही उपयोगी उपाय है।
सफ़ेद बाल काले करने के प्राकृतिक घरेलू उपाय विस्तार से : उपाय 2
- गाय के दूध से बने घी से सिर में अच्छी तरह मालिश करें।
- सप्ताह में दो बार यह प्रयोग करते रहने से आपके बाल काले तो होंगे ही साथ ही साथ मजबूत भी हो जायेंगे।
सफ़ेद बाल काले करने के प्राकृतिक घरेलू उपाय विस्तार से : उपाय 3
- 1 चम्मच आंवले का रस और 3 चम्मच बादाम का तेल मिलाइए।
- इससे रोजाना रात को सोते समय खोपड़ी और बालों में अच्छी तरह मालिश करें।
- सुबह सिर धो लें.
- सफ़ेद बाल काले करने के लिए यह भी एक बेहतरीन नुस्खा है।
- Subscribe Sonia Goyal at ekunji to get beauty tips updates.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyalt at Google+
- Join Sonia Goyalt at Twitter
- Join Sonia Goyalt at Pinterest
उम्मीद है बाल काले करने के ये प्राकृतिक घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित होंगे। इन उपायों से सम्बंधित किसी भी प्रश्न या चर्चा के लिए नीचे कमेंट सेक्शन में अपने कमेंट्स लिखें।
comment this post