29
Jun-2015
Jun-2015
Acne Marks Remedies in Hindi – मुहाँसों के दाग के उपचार
बहुत बार ऐसा होता है कि मुहांसों के फूटने के बाद चेहरे पर इनके दाग रह जाते हैं. इनको ही मुहाँसों के दाग या acne marks कहते हैं.
ये मुहाँसों के दाग या acne marks आयुर्वेद में बताये गए कुछ नुस्खों द्वारा रसोई में काम आने वाली कुछ सामान्य सामग्री की मदद से ही आसानी से ठीक किये जा सकते हैं.
यहाँ मैं आपके साथ मुहाँसों के दाग मिटाने के 3 सरल घरेलू उपचार हिंदी में विडियो सहित शेयर कर रही हूँ. ये घरेलू उपचार और ब्यूटी टिप्स सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए उपयुक्त हैं. इन उपायों की मदद से आप अपना खोया हुआ सौन्दर्य फिर से पा सकते हैं.
मुहाँसों के दाग होने के कारण (Causes of Acne Marks):
- हॉर्मोन्स का असंतुलन
- त्वचा की देखभाल नहीं करना
- असंतुलित भोजन करना आदि मुहाँसों के दाग के मुख्य कारण हैं.
मुहाँसों के दाग मिटाने के उपचार का विडियो:
मुहाँसों के दाग – प्राकृतिक घरेलू उपचार 1
- नीबू का रस मुहाँसों के दाग के लिये बेहतरीन औषधि है.
- 1 चम्मच नीबू के रस में 1 चम्मच गुलाबजल मिला लीजिये.
- इसे मुहाँसों पर लगाकर 15 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर पानी से अच्छी तरह धो लीजिये.
- इसे रोज़ाना दिन में एक बार करना चाहिये.
- इससे मुहाँसे जल्दी ही ठीक हो जाते हैं.
मुहाँसों के दाग – प्राकृतिक घरेलू उपचार 2
- 2 बड़े चम्मच शहद लीजिये.
- इसमें 1 छोटा चम्मच पिसी हुई दालचीनी अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इसे मुहाँसों के दाग पर लगाकर 1/2 घंटे के लिये छोड़ दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.
- इसे रोज़ाना कुछ दिनों तक करने से मुहाँसों के दाग ठीक हो जाते हैं.
मुहाँसों के दाग – प्राकृतिक घरेलू उपचार 3
- हल्दी पाउडर में ज़रुरत के अनुसार पुदीने का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये.
- इस फेस पैक को मुहाँसों के दाग पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर हल्के गर्म पानी से धो लीजिये.
- इसे रोज़ाना लगाने से जल्दी ही मुहाँसों के दाग ठीक हो जाते हैं.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
त्वचा की देखभाल से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] आती हैं, झुर्रियां खत्म होने लगती हैं, कील-मुहासों के निशान खत्म होने लगते हैं, skin की deep cleaning होती है […]