06
Jun-2016

5 Homemade Face Pack Recipes In Hindi – होममेड फेस पैक रेसिपीज़

5 Homemade Face Pack Recipes In Hindi

बाजारवाद और उपभोक्ता संस्कृति के इस दौर में आजकल हर तरह के फेस पैक (face pack) बाज़ार में मिलते हैं लेकिन इनमें अक्सर रासायनिक इनग्रेडीएंट्स काफी मात्रा में मिले होते हैं जिसका रिजल्ट यह निकलता है कि लम्बे समय तक इनका इस्तेमाल करने से ये फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान का कारण बन जाते हैं. आजकल ऐसा आप आये दिन अखबारों में ख़बरों में पढ़ते भी होंगे. हो सकता है कि आपके साथ या आपके किसी परिचित के साथ भी कभी ऐसा हुआ हो.

इस प्रॉब्लम को दूर करने का अच्छा उपाय है नेचुरल होममेड फेस पैक (homemade face pack) यूज़ करना. लेकिन अक्सर ये सवाल आता है कि नेचुरल फेस पैक बनायें कैसे?

इसी समस्या का जवाब मैं इस पोस्ट में आपके साथ शेयर कर रही हूँ. दोस्तों ! आप अपनी खुद की ग्रूमिंग के लिए कुछ होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes) आसानी से सीख भी सकते हैं और बना भी सकते हैं, जो कि न केवल आकर्षक एवं खूबसूरत लुक्स देती हैं बल्कि स्किन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की ब्यूटी प्रॉब्लम्स जैसे : एक्ने, पिम्पल्स, स्कार्स, मार्क्स (धब्बे), झुर्रियां और पिगमेंट को ट्रीट करने के लिए भी लाभदायक होती हैं.

होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes) : विडियो

 

होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipe) – 1 रुखी और बेजान त्वचा के लिए

गर्म मौसम ने अगर त्वचा को रुखा और बेजान कर दिया है तो यह फेसपैक चेहरे की खोई रंगत को वापस ला सकता है क्योंकि कॉफ़ी में एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं.

  • 2 चम्मच कॉफ़ी पाउडर लीजिये.
  • इसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने तक छोड़ दीजिये और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिये.

Coffee face pack

ऐसा सप्ताह में एक बार करना चाहिये इससे बेजान चेहरा खिला-खिला दिखने लगता है.

होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipe) – 2 मुहासों को दूर करने के लिए

फूलों का महत्व सिर्फ सूंघने और निहारने तक ही नहीं है. ये हमारी स्किन के लिये बहुत यूज़फुल होते हैं. इसीलिये सैंकड़ों वर्षों से फूलों का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रूप में हो रहा है.

  • फूलों का फेसपैक बनाने के लिये 1 गुलाब के फूल की पत्तियां और 1 गेंदे के फूल की पत्तियां लीजिये. इन्हें मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लीजिये.
  • इसमें 2 चम्मच नीम की पत्तियों का पेस्ट डालकर मिला लीजिये.
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.

Face pack of rose and marigold flowers

 

ऐसा रोजाना दिन में एक बार करते रहने से कुछ ही समय में मुहांसे ठीक हो जाते हैं और चेहरा सुन्दर दिखने लगता है.

होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipe) – 3 चेहरे की क्लींजिंग और टोनिंग के लिए

  • 2 चम्मच खीरे का रस और 2 चम्मच तरबूज का रस लीजिये.
  • इसमें 1 चम्मच दही और 1चम्मच मिल्क पाउडर डाल कर मिला लीजिये.
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.

Combination of cucumber and watermelon juice and yogurt and milk

 

ऐसा एक दिन छोड़ कर एक दिन करना चाहिये. इससे चेहरे की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग होती है और चेहरा ग्लो करने लगता है.

होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipe) – 4 क्लींजिंग के लिए

मुल्त्तानी मिट्टी ठंडक देने वाली होती है और एलोवेरा जैल स्किन के लिए नेचुरल क्लींजर का काम करता है.

  • 2 चम्मच मुल्त्तानी मिट्टी पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जैल डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 1/2 घंटे के लिये छोड़ दीजिये और फिर सादे पानी से धो लीजिये.

Face pack of fuller's earth and aloe vera

ऐसा 1 दिन छोड़ कर 1 दिन करना चाहिये. इससे चेहरा साफ और चमकदार दिखने लगता है. साथ ही साथ गर्मी से होने वाली स्किन प्रोब्लम्स भी ख़त्म हो जाती हैं.

होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipe) – 5 ग्लोइंग फेस के लिए

बेसन को ब्यूटी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह हमारी बहुत सी ब्यूटी प्रॉब्लम्स को आसानी से ठीक कर देता है.

  • 2 चम्मच बेसन लीजिये.
  • इसमें 1 चुटकी हल्दी पाउडर और 3 चम्मच दही डालकर मिला लीजिये.
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने तक छोड़ दीजिये और फिर धो लीजिये.

Face pack of gram flour, yogurt and turmeric

ऐसा लगातार करते रहने से चेहरे पर ग्लो आता है और चेहरा सुन्दर दिखने लगता है.

यह सभी होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack) ऐसे नेचुरल इनग्रेडीएंट्स से तैयार किये गए हैं जो सामान्यतः सभी की किचन में उपलब्ध रहते हैं और इसीलिए ये फेस पैक सस्ते, सेफ और हार्मलेस होते है.

सम्बंधित लेख :



सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / 4 Comments
Share this post:
  1. Smoky Eye Makeup Tips In Hindi With Video By Sonia - स्मोकी आई मेकअप /

    […] होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes) […]

  2. How To Apply Lipstick - Makeup Tips in Hindi With Video - लिपस्टिक कैसे लगायें /

    […] होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes) […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec