24
Dec-2014
Dec-2014
Natural Remedies for Diabetes in Hindi – मधुमेह के घरेलू उपचार
मधुमेह यानि डाइबिटीज को कौन नहीं जानता. पेशाब के साथ चीनी जैसा मीठा पदार्थ निकलना मधुमेह कहलाता है. आज मैं इसी मधुमेह के प्राकृतिक घरेलू उपचार बता रहा हूँ.
डाइबिटीज के मुख्य कारण :
- शारीरिक ब्यायाम नहीं करना
- मोटापा
- जरूरत से अधिक भोजन करना
- खराब जीवन शैली
डाइबिटीज के मुख्य लक्षण :
- बहुत ज्यादा भूख और प्यास लगना
- बार बार पेशाब जाना
- घाव नहीं भरना
- त्वचा का सूखना
मधुमेह के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार – विडियो
मधुमेह के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार – 1
- मूली मधुमेह के लिए एक बहुत ही अच्छी औषधि है.
- दिन में 2 बार मूली खाने से मधुमेह का रोग ठीक हो जाता है.
मधुमेह के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2
- दानामेथी मधुमेह के लिये बहुत ही उपयोगी औषधि है.
- आप इसे किसी भी रूप में ले सकते हैं.
- आप इसकी सब्जी बना सकते हैं, इसकी चटनी बना सकते हैं, इसे पीस कर इसकी फांकी ले सकते हैं, इसे पीसकर आटे में मिलाकर रोटी भी बना सकते हैं.
- इसे रोज़ाना लेने से मधुमेह का रोग ठीक हो जाता है.
मधुमेह के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3
- मधुमेह का तीसरा घरेलू उपचार इस प्रकार है कि 150 ग्राम दूध ले लीजिये.
- इसमें 1 कप काले चने रातभर भिगो कर रख दीजिये.
- सुबह इन काले चनों को खाना चाहिये.
- इससे मधुमेह का रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post
[…] ओट्स का प्रयोग हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, हाई ब्लडप्रेशर और मोटापे से हमें […]