Jul-2016
Home Remedies For Vaginal Itching In Hindi- योनी में खुजली के उपचार
दोस्तों! आज मैं आपके साथ शेयर कर रहीं हूँ योनी में खुजली के उपचार (home remedies for vaginal itching) जो कि महिलाओं में होने वाली आम समस्याओं में से एक है और यही कारण है की हम में से कई महिलाएं इस समस्या से छुटकारा पाने के उपचार ढूँढती हैं (how to get rid of vaginal itching).
योनी में खुजली के समय यदि डिसचार्ज या गंध जैसी समस्या नहीं है तो इसे गैर संक्रामक योनिशोथ (noninfectious vaginitis) कहा जाता है. योनी में खुजली न केवल हमें अनकम्फर्ट करती है बल्कि इसकी वजह से कई बार हमें शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. नीचे पोस्ट में पढ़िए योनी में खुजली होने के कारण एवं इसके प्राकृतिक घरेलू उपचार (home remedies for vaginal itching treatment) .
योनी में खुजली के कारण (Causes of vaginal itching) :
- यीस्ट संक्रमण
- योनी के आस पास रुखापन आना
- योनी में किसी प्रकार का संक्रमण होना
- हार्मोनल असमानता का होना
- माहवारी के समय यूज़ किये गए सेनेट्रीज़
- अत्यधिक टाइट कपड़े पहनना
- सेक्स के बाद स्वच्छता का अभाव आदि…
कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन यह तय बात है की योनी में खुजली की समस्या महिलओं के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. योनी में खुजली की समस्या के उपचार के लिए बजाय अनजान ट्रीटमेंटस उपयोग में लाने से कहीं बेहतर है की हम प्राकृतिक घरेलू उपचारों द्वारा इस समस्या की दूर करें (home remedies for vaginal itching). आगे पोस्ट में पढ़िए किस तरह कुछ इनग्रीडीएंट्स की मदद से हम इसका उपचार कर सकते हैं .
योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) : विडियो
योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) – 1
- 50 मिली.गाय का कच्चा दूध लीजिये. इसमें 50 मिली.पानी डाल कर मिला लीजिये.
- इससे दिन में 2 से 3 बार योनि को धोना चाहिये.
ऐसा कई दिन तक करने से योनि की खुजली धीरे-धीरे कम होकर ठीक हो जाती है.
योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) – 2
- 50 मिली.आंवले का रस लीजिये. इसमें स्वाद अनुसार चीनी मिला लीजिये.
- इस रस को रोजाना कुछ दिनों तक पीना चाहिये.
इससे योनि की खुजली ठीक हो जाती है.
योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) – 3
- फिटकरी का एक टुकड़ा लीजिये. इसे 2 कप गर्म पानी में डालकर घोल लीजिये.
फिटकरी के इस पानी से रोजाना दिन में दो बार योनि धोने से खुजली तो खत्म होती ही है साथ ही अगर जलन भी है तो वो भी दूर हो जाती है.
योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) – 4
- 2 कप पानी लीजिये. इसमें 2 चम्मच खाने का सोड़ा डाल कर मिला लीजिये.
सोडे के इस पानी से योनि को रोजाना एक या दो बार धोने से योनि की खुजली तो ठीक होती ही है साथ ही अगर मलद्वार में भी खुजली है तो वो भी ठीक हो जाती है.
ध्यान रखने योग्य बातें :
- चूँकि वेजिनल एरिया थोड़ा संवेदनशील होता है इसीलिए कॉटन अंडरवियर के लिए सलाह दी जाती है.
- समस्या के दौरान सेक्स करने से बचें.
तो ये थे योनी में खुजली के प्राकृतिक घरेलू उपचार (home remedies for vaginal itching). यह सभी घरेलू उपचार हार्मलेस एवं बिना साइड इफेक्ट्स वाले हैं
सम्बंधित लेख :
- ग्वारपाठे के स्वास्थवर्धक लाभ (Health Benefits Of Aloe vera)
- टमाटर के लाभ (Tomato Benefits for Health)
- ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits for Health)
- तरबूज के लाभ (Health Benefits Of Watermelon)
- केले के लाभ (Health Benefits Of Banana)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more health tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
स्वास्थ्य से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] Today, I am sharing the home remedies for vaginal itching (योनी में खुजली के उपचार) which is one of the most common problems that women face, therefore many want to know how to stop […]