03
Feb-2015
Feb-2015
Home Remedies for Flu in Hindi – फ्लू के घरेलू उपचार
इन्फ्लुएंजा या फ़्लू सर्दियों में अचानक होने वाले बुखार का नाम है. सर्दियाँ जाते समय, वसंत ऋतु में भी इसका प्रकोप बहुत होता है.
सर्दी और बसंत ऋतु में इन्फ्लुएंजा नामक वायरस के अधिक सक्रिय होने से इस समय यह रोग तेज़ी से फैलता है. चूंकि यह रोग वायरस जनित रोग है अतः यह एक व्यक्ति से दूसरे को खांसी से और छींकने से भी फैलता है. ऐसे में कुछ सरल प्राकृतिक घरेलू उपचार इस रोग से मुक्ति दिलाने में आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं.
आइये जानते हैं फ्लू के प्राकृतिक घरेलू उपचार (Home Remedies for Flu).
इन्फ्लुएंजा (फ़्लू) के लक्षण :
- बुखार
- कमज़ोरी
- शरीर और सिर में दर्द होना
- छींकें आना और
- खांसी, ये सभी इन्फ्लुएंजा या फ़्लू के लक्षण हैं.
इन्फ्लुएंजा (फ़्लू) के कारण :
इन्फ्लुएंजा नाम के वायरस के द्वारा संक्रमण होना ही इस रोग का मुख्य कारण है.
इन्फ्लुएंजा (फ़्लू) : प्रकृतिक घरेलू उपचार – विडियो
इन्फ्लुएंजा (फ़्लू) : प्रकृतिक घरेलू उपचार – 1
- 1 ग्लास दूध ले लीजिये.
- इसमें 2 पीपल डाल लीजिये.
- अब इस दूध को अच्छी तरह उबाल लीजिये.
- पीपल मिश्रित यह दूध दिन में 1 बार पीना चाहिये. इससे इन्फ्लुएंजा या फ़्लू रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
इन्फ्लुएंजा (फ़्लू) : प्रकृतिक घरेलू उपचार – 2
- इन्फ्लुएंजा रोग के लिए अजवायन का पानी बहुत ही लाभदायक है.
- इसे बनाने के लिए 200 मिली. पानी ले लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच अजवायन मिला लीजिये.
- अब इस पानी को इतना उबालिये कि ये आधा रह जाये.
- जब ये आधा रह जाये तो इस पानी को छान लीजिये.
- अजवायन के इस पानी को सुबह, शाम और रात को पीना चाहिये. इससे इन्फ्लुएंजा का रोग बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
इन्फ्लुएंजा (फ़्लू) : प्रकृतिक घरेलू उपचार – 3
- नीबू का पानी तो इस रोग के लिए अमृत है.
- नीबू का पानी बनाने के लिए 1 ग्लास गर्म पानी में आधा नीबू निचोड़ लीजिये और इसे अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इस नीबू पानी को दिन में बार बार पीना चाहिये.
- Subscribe Sachin Goyal at Youtube channel for more health care tips and natural remedies videos in Hindi.
- Join Sachin Goyal at Facebook
- Join Sachin Goyal at Google+
comment this post
[…] remedies for flu (फ्लू के प्राकृतिक घरेलू उपचार) can help you to keep yourself fit in winter and spring season because the main season of influenza […]