23
Mar-2015
Mar-2015
Heavy Periods Home Remedies in Hindi – रक्त प्रदर के घरेलू उपचार
रक्त प्रदर (Menorrhagia or Heavy Periods) महिलाओं में मासिक धर्म सम्बंधित ऐसी समस्या है जिसमें उन्हें बहुत अधिक रक्त स्त्राव होता है. कभी-कभी यह अत्यंत पीड़ादायक भी होता है. रक्त प्रदर के अनेक कारण होते हैं जिसमें असामान्य रूप से रक्त का थक्का बनना, हारमोंस की गड़बड़ी, अनियमित मासिक धर्म तथा गर्भाशय से सम्बंधित गड़बड़ियाँ मुख्य रूप से शामिल हैं.
आयुर्वेद में इस बीमारी के बहुत से उपचार बतलाये गए हैं. आज मैं उन्हीं में से आपको रक्त प्रदर यानि मासिक धर्म के समय होने वाले भारी रक्त प्रवाह के लिये 3 सरल घरेलू उपचार विडियो सहित बता रही हूँ.
रक्त प्रदर – प्राकृतिक घरेलू उपचार विडियो
रक्त प्रदर – प्राकृतिक घरेलू उपचार 1
- 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच तुलसी का रस मिला लीजिये.
- इस रस को सुबह शाम रोज़ाना कुछ दिन तक लेना चाहिये. इससे जल्दी ही रक्त प्रदर ठीक हो जाता है.
रक्त प्रदर – प्राकृतिक घरेलू उपचार 2
- 10 ग्राम मुलैठी में इसकी दुगुनी मात्रा यानि 20 ग्राम चीनी मिलाकर पीस लीजिये.
- इसकी 1/2 चम्मच फाँकी दूध या पानी से सुबह शाम लेनी चाहिये. इससे रक्त प्रदर रोग ठीक हो जाता है.
रक्त प्रदर – प्राकृतिक घरेलू उपचार 3
- 1 ग्लास दूध ले लीजिये.
- इसमें 1 छोटी चममच दानामेथी डालकर 5 मिनट तक उबाल लीजिये.
- अब इसे छान लीजिये और इसमें 2 चम्मच मिश्री मिला लीजिये.
- जब ये ठंडा हो जाये तब इसे पीना चाहिये. सामान्यत: 1 बार इसे पीने से ही रक्त प्रदर रोग ठीक हो जाता है.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more women’s health remedies and beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
महिलाओं में रक्त प्रदर (heavy periods) की समस्या से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] periods (रक्त प्रदर) or heavy bleeding is a problem in women also known as Menorrhagia or hematomunia. This problem of […]