28
Jun-2016

Eczema Treatment In Hindi With Video By Sachin Goyal – एक्ज़िमा के उपचार

Eczema Treatment In Hindi

दोस्तों! आज के पोस्ट में हम एक्ज़िमा क्या है, इसके लक्षण एवं होने के कारण और साथ ही एक्ज़िमा के उपचारों (eczema treatment) के बारे में पढ़ेगें. जानिए कैसे प्राकृतिक एवं घरेलू उपचारों द्वारा एक्ज़िमा से छुटकारा पाया जा सकता है (how to get rid of eczema).

एक्ज़िमा (eczema) क्या है :

एक्जिमा त्वचा का एक रोग है. अक्सर शुरुआत में इसे हम सामान्य खुजली, पित्ती या दाद वगैरह समझ लेते हैं. लेकिन जब यह बढ़ जाता है और ठीक नहीं होता तब हमें इसकी चिंता सताने लगती है और हम इसे जानने की कोशिश करने लगते हैं.

एक्जिमा के लक्षण (Symptoms of Eczema) :

  • चमड़ी पर खुरदुरे, लाल और कुछ उभरे हुए बड़े पैच बन जाना
  • इनमें खुजली बहुत चलना
  • खुजली के साथ खून भी निकलना.

एक्जिमा के कारण (Causes of Eczema) :

  • वंशानुगत
  • कीटाणुओं के कारण
  • इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी
  • वातावरण के प्रदूषण आदि के कारण एक्जिमा होता है.

एक्जिमा की शुरुआत में ही इसका तुरंत इलाज चालू कर देना चाहिये वरना इसके पूरे शरीर पर फैलने की भी सम्भावनायें रहती हैं.

एक्जिमा का उपचार (eczema treatment) प्राकृतिक एवं घरेलू तरीके से करने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये सभी उपचार नुकसानदायक या बिना साइड इफेक्ट्स वाले होते हैं.

एक्ज़िमा के घरेलू उपचार (Eczema Treatment) : वीडियो

एक्जिमा और अन्य सभी त्वचा के रोगों के लिये हल्दी, तुलसी और ग्वारपाठा यानि aloe vera अमृत की तरह है क्योंकि तीनों में ही संक्रमण को ख़त्म करने और खून के बहाव को सही करने की अद्भुत शक्ति है. आइये नीचे पोस्ट में पढ़ते हैं कैसे ये सभी इन्ग्रेडीएंट्स एक्ज़िमा के उपचार (eczema cure) में सहायक होते हैं.

एक्ज़िमा के घरेलू उपचार (Eczema Treatment) – 1

  • 30 मिली. नारियल के तेल में 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • इसे एक्जिमा वाली जगह पर अच्छी तरह लगाकर छोड़ दीजिये.
  • 5-6 घंटे बाद चाहें तो पानी से धो सकते हैं. या फिर इसे रात को सोने के पहले लगायें और रातभर लगा रहने दें.

Combination of coconut oil and turmeric

रोज़ाना कम से कम 1 महीने तक ऐसा करने से एक्जिमा में बहुत फायदा मिलता है.

एक्ज़िमा के घरेलू उपचार (Eczema Treatment) – 2

तुलसी चमड़ी की बीमारियों के लिये बहुत अच्छी दवा है.

  • 2 चम्मच तुलसी के पत्तों का रस लीजिये. इसमें 2 चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • इसे रोज़ाना दिन में 1 से 2 बार तक एक्जिमा वाली जगह पर रूई की सहायता से लगाना चाहिये.
  • साथ ही 1 चम्मच तुलसी के पत्तों का रस रोज़ाना सुबह पीना भी चाहिये.

Combination of holy basil juice and lemon juice

इससे बहुत जल्दी एक्जिमा में फायदा मिलता है.

एक्ज़िमा के घरेलू उपचार (Eczema Treatment) – 3

ग्वारपाठा यानि aloe vera भी त्वचा के सभी रोगों में बहुत तेज़ी से फायदा करता है.

  • Aloe vera की पत्ती का एक छोटा टुकड़ा काटकर ऊपर से छिलका हटा लीजिये.
  • अब इस पर 1 चुटकी हल्दी पाउडर डालकर फैला लीजिये.
  • इसे एक्जिमा वाली जगह पर दिन में 2 बार rub करना चाहिये.

Sprinkled turmeric over peeled aloe vera

इससे त्वचा की हीलिंग तेज़ी से होने लगती है और एक्जिमा में बहुत तेज़ी से फायदा होने लगता है.

एक्ज़िमा में ध्यान रखने योग्य बातें :

  • एक्ज़िमा या त्वचा के किसी भी रोग में माँस, मदिरा, खट्टी और मिर्च मसालेदार चीज़ों से परहेज़ रखना चाहिये. इससे त्वचा के सभी रोगों में तेज़ी से लाभ मिलने लगता है.
  • साथ ही साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने तौलिया, रुमाल आदि रोज़मर्रा में उपयोग में आने वाली चीज़ें किसी के साथ शेयर न करें और न ही किसी की यूज़ करें.

आशा है कि आपसे शेयर किये गए एक्जिमा के लिये ये घरेलू उपचार (home remedies for eczema treatment) आपके लिये बहुत फायदेमंद रहेंगे.

सम्बंधित लेख :

0

 likes / One comment
Share this post:
  1. Eczema Treatment - Natural Home Remedies With Video By Sachin Goyal /

    […] Read about what is eczema, symptoms, causes and eczema treatment (एक्ज़िमा के घरेलू उपचार) in today’s post and learn how to get rid of […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec