14
Jun-2016

Diarrhea Treatment In Hindi With Video By Sachin – दस्त लगने के उपचार

       Diarrhea Treatment In Hindi

दोस्तों! दस्त लगने के प्राकृतिक एवं घरेलू उपचारों (diarrhea treatment at home) में खसखस, दही, पुदीना, नीबू, अदरक, शहद और चीनी के साथ सौंफ का मिक्सचर जैसे कुछ इनग्रेडिएंट्स बहुत ही उपयोगी होते हैं. आज के पोस्ट में हम पढ़ेंगे कि किस तरह इन इनग्रेडिएंट्स की सहायता से डायरिया या दस्त को रोका जा सकता है (how to stop diarrhea).

डायरिया (diarrhea) क्या है ?

दस्त यानि diarrhea या loose motion पाचन तंत्र से सम्बंधित बीमारी है.

आँतों में भोजन को पचाने के लिये गॉल ब्लैडर से bile juice आँतों में जाता है और आंतें खुद भी रस पैदा करती हैं. खाना पचने के बाद बचा हुआ पाचक रस आंतें सोख लेती हैं. आँतों में किसी इन्फेक्शन वगैरह की वजह से, एंटीबायटिक्स के साइड इफेक्ट्स या तेज़ गर्मी आदि की वजह से वो ये रस नहीं सोख पाती हैं या फिर ज्यादा पानी छोड़ने लगती हैं. यही पानी या रस पतले मल की तरह बार बार शरीर से बाहर निकलने लगता है, इसे ही दस्त लगना या “डायरिया” कहते हैं.

दस्त लगते ही तुरंत घरेलू उपचार किये जा सकते हैं जिससे शरीर में पानी की कमी न हो जाये और दस्त भी बंद हो जायें. नीचे पोस्ट में शेयर किये गए दस्त लगने के घरेलू उपचार (home remedies for diarrhea) आपको जल्दी इस समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित होंगे !

दस्त लगने के घरेलू उपचार वीडियो (Diarrhea Treatment Video)

दस्त लगने के घरेलू उपचार (Diarrhea Treatment) – 1

दस्त लगने पर पुदीना बहुत जल्दी फायदा करता है.

1 चम्मच पुदीने का रस लीजिये.

इसमें 1/4 चम्मच नीबू का रस, 1/4 चम्मच अदरक का रस और 1/2 चम्मच शहद अच्छी तरह मिला लीजिये.

Combination of mint leaves juice, lemon juice, ginger juice and honey

 

इसे रोज़ाना दिन में 1 से 2 बार तक पीना चाहिये. इससे दस्त में बहुत जल्दी फायदा मिलता है और दस्त ठीक हो जाता है.

दस्त लगने के घरेलू उपचार (Diarrhea Treatment) – 2

दस्त लगने पर सौंफ बहुत कारगर सिद्ध होती है.

1 चम्मच सौंफ को तवे पर लाल होने तक सेक लीजिये.

फिर इसमें 1 चम्मच कच्ची सौंफ और 2 चम्मच चीनी मिला लीजिये.

इस मिश्रण के 4 भाग करके दिनभर में 4 बार में इसे चूसते हुए खाना चाहिये और फिर पानी पी लेना चाहिये.

Combination of dry roast and raw fennel seeds and sugar

इसे 2-3 दिन तक करने से सभी तरह के दस्त में जल्दी ही फायदा मिलता है.

दस्त लगने के घरेलू उपचार (Diarrhea Treatment) – 3

20 ग्राम दही में 10 ग्राम खसखस के दाने और 20 मिली. पानी अच्छी तरह मिला लीजिये.

Combination of yogurt and khaskhas seeds

इसे रोज़ाना दिन में सुबह शाम 2 बार खाना चाहिये. इससे बहुत जल्दी दस्त ठीक हो जाते हैं.
दस्त लगते ही तुरंत दस्त का इलाज शुरू कर देना चाहिये क्योंकि ऐसा नहीं करने पर शरीर में पानी और जरूरी मिनरल्स की कमी हो जाती है जो कि जानलेवा साबित हो सकती है. साथ ही नमक-चीनी का पानी में घोल बनाकर थोड़ी थोड़ी देर में रोगी को पिलाते रहना चाहिये ताकि शरीर में पानी, नमक और ऊर्जा की कमी ना हो जाये.

अन्य दवाओं के साथ ही दस्त के लिये इन घरेलू उपचारों (diarrhea treatment) को किया जा सकता है. आशा है इससे आप सभी को बहुत लाभ मिलेगा.

सम्बंधित लेख :

0

 likes / 0 Comments
Share this post:

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec