Jul-2016
Olive Oil Benefits For Beauty In Hindi By Sonia – जैतून तेल के लाभ
अक्सर हमारे मन में प्रशन उठता है की क्या जैतून तेल (olive oil) हमारी त्वचा के लिए अच्छा होता है ? आज इसी प्रशन का उत्तर मैं आपके साथ इस पोस्ट में शेयर कर रहीं हूँ.
जैतून तेल के सौन्दर्य लाभों (olive oil benefits for beauty) में रुसी (dandruff), ड्राई हेयर, सनबर्न और नेल ग्रोथ जैसे बहुत सी समस्याओं का समाधान छुपा है. हम में से कई लोग कुकिंग, बेकिंग या फिर सलाद की ड्रेसिंगस के लिए जैतून तेल (olive oil) का प्रयोग करते हैं, लेकिन शायद आपको जैतून तेल से जुड़े सौन्दर्य लाभों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. सामान्यतः हमने जैतून तेल का उपयोग मालिश के लिए ही सुना होता है.
जैतून तेल (olive oil) करीब पिछले 5000 सालों से बहुत से कॉस्मेटिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू रेमेडीज़ में काम में आने वाला एक महत्वपूर्ण इनग्रीडीएंट है. प्राकृतिक रूप से इसमें विटामिन इ और एंटी एजिंग एंटीऑक्सीडेंटस अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो कि इसे त्वचा, बालों और नाखूनों से सम्बंधित समस्याओं के निदान के लिए बेहतर बनाते है. यहां तक कि, यह सेंसिटिव त्वचा पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
जैतून तेल (olive oil) का उपयोग विभिन्न प्रकार के स्किन और बालों से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसेः मसाज या बाथ ऑयल्स में, मॉइस्चराइज़रस, ओइनमेंट्स, बाम, साबुन, शेम्पू और हर्बल इन्फ्यूश़न बनाने में भी किया जाता है.
मैंने नीचे पोस्ट में जैतून तेल के सौन्दर्य लाभ और (olive oil benefits for beauty) इससे जुड़ी कुछ ब्यूटी रेसिपीज़ शेयर की हैं. इन ब्यूटी टिप्स को नियमित रूप से यूज़ करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे.
जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For Beauty) : विडियो
जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For Beauty) – 1 रूसी का उपचार
बालों में रूसी यानि dandruff की समस्या आम बात है. गर्मी में अगर इस पर ध्यान ना दिया जाये तो आने वाले मौसम में यह अधिक बड़ी समस्या बन जाती है.
- dandruff दूर करने के लिए जैतून के तेल (ओलिव ऑइल) को हल्का गर्म कीजियेऔर रात को सोते समय इससे बालों में हल्की मालिश कीजिये.
- सुबह एक नींबू का रस बालों की जड़ों में लगाकर 1/2 घंटे के लिये छोड़ दीजिये और फिर बाल धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करना चाहिये इससे dandruff की समस्या बहुत ही जल्दी ठीक हो जाती है.
जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For Beauty) – 2 ड्राई हेयर
अगर बाल ड्राई हैं तो ओलिव ऑइल से आप अपने बालों की अल्ट्रा-मॉइश्चराइज़िंग कर सकते हैं.
- इसके लिये 1 अंडा लीजिये और उसमें 3 चम्मच ओलिव ऑइल डालकर मिला लीजिये.
- इस मिश्रण को 15 मिनट बालों में लगाकर रखिये और फिर शैम्पू से बाल धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 1 बार करना चाहिये इससे बाल धीरे-धीरे सॉफ्ट हो जाते हैं.
जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For Beauty) – 3 सनबर्न
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सनबर्न होने पर भी ओलिव ऑइल बहुत helpful होता है.
- एक कटोरी में 1 चम्मच ओलिव ऑइल लीजिये.इसमें 1 चम्मच सिरका यानि विनेगर डालकर मिला लीजिये.
- इसे सनबर्न वाली जगह पर लगाकर कुछ देर छोड़ दीजिये और फिर सादे पानी से धो लीजिये.
ऐसा लगातार करते रहने से सनबर्न बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For Beauty) – 4 नेल ग्रोथ
लम्बे और सुन्दर नाखून सभी को पसन्द होते हैं लेकिन इन्हें पाना थोड़ा मुश्किल होता है.
- मगर इस घरेलू उपाय की मदद से हम इन्हें आसानी से पा सकते हैं.
- 1 चम्मच ओलिव ऑइल लीजिये इसमें 7 से 8 बूंदें नींबू के रस की डाल कर मिला लीजिये.
- इस मिश्रण से अपने नाखूनों पर रोजाना मसाज करनी चाहिये.
लगातार ऐसा करते रहने से नाख़ून बढने लगते हैं और मजबूत भी हो जाते हैं.
तो ये थे सौन्दर्य से जुड़े जैतून तेल के कुछ लाभ (olive oil benefits for beauty). आशा करती हूँ मेरे द्वारा शेयर की गयी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी .
सम्बंधित लेख :
- होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipe)
- बादाम के सौंदर्य लाभ (Beauty Benefits Of Almonds)
- लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits)
- बादाम तेल के सौन्दर्य लाभ (Sweet Almond Oil Benefits)
- गुलाब जल के सौन्दर्य लाभ (Rose Water Benefits)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] beauty benefits of olive oil (जैतून तेल के लाभ) include to solve the problem of dandruff, dry hair, sunburn, nail growth and many more. Many of us […]
[…] जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For eauty) […]
[…] ब्यूटी के लिए जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits F… […]
[…] ब्यूटी के लिए जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits F… […]