02
Feb-2015

Natural Beauty Tips in Hindi with Carrot – गाजर से निखारें सौंदर्य

Natural Beauty Tips in Hindi with Carrot

गाजर हमारी त्वचा के लिए एक गुणकारी औषधि है. आज मैं आपको आपके सौन्दर्य को निखारने के लिए गाजर के कुछ उपयोग बताऊंगी (Natural beauty tips using carrot).

गाजर के उपयोग से त्वचा को पोषण भी मिलता है और झुर्रियां भी कम होने लगती हैं, इसलिए कई सौन्दर्य प्रसाधनों में आजकल गाजर का प्रयोग होने लगा है. यहाँ गाजर के जो ब्यूटी टिप्स मैं बता रही हूँ वो त्वचा को पोषण देकर कांति लाते हैं और ना सिर्फ चेहरा निखर उठता है बल्कि बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम हो जाते हैं.

गाजर से निखारें अपना सौंदर्य : घरेलू ब्यूटी टिप – विडियो

 

गाजर से निखारें अपना सौंदर्य : घरेलू ब्यूटी टिप – 1

गाजर की मदद से हम एक बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइज़िंग फेशियल मास्क बना सकते हैं. यह सर्दियों में चेहरे की नमी बनाए रखता है और आपकी त्वचा पर निखार भी लाता है.

इसके लिए हमें चाहिये :

  1. कद्दूकस की हुई गाजर – 4 छोटे चम्मच
  2. मलाई – 2 छोटे चम्मच
  3. शहद – 2 छोटे चम्मच
  4. जैतून का तेल – 1 छोटा चम्मच
  • एक ग्राइन्डर में कद्दूकस की हुई गाजर डालकर इसका पेस्ट बना लीजिये.
  • अब एक प्याले में सभी सामग्री अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • बस आपका फेस मास्क तैयार है.
  • अपने चेहरे को किसी क्लीन्ज़र से अच्छी तरह साफ़ कर लीजिये.
  • अब गाजर से बना यह फेस मास्क अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लीजिये. इसे 15 मिनट लगा रहने दीजिये.
  • 15 मिनट बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लीजिये.
  • रोज़ाना दिन में 1 बार इसे लगाना चाहिये.
  • इससे कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर चमक दिखने लगती है, बढ़ती उम्र के लक्षण कम हो जाते हैं और आपकी त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है.

गाजर से निखारें अपना सौंदर्य : घरेलू ब्यूटी टिप – 2

गाजर जवान दिखने (एंटी-एजिंग) के ब्यूटी टिप्स के लिए बहुत प्रयोग की जाती है. आइये आज मैं आपको बताती हूँ गाजर से बनने वाला एक बहुत ही बढ़िया एंटी-एजिंग फेस मास्क.

  1. 2 चम्मच गाजर का रस
  2. 2 चम्मच नीबू का रस
  3. 2 चम्मच छाछ
  4. 2 चम्मच बेसन के साथ मिला लीजिये.
  • यह फेस मास्क अपने चेहरे पर लगाइये. 15 मिनट इसे लगा रहने दीजिये. बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लीजिये.
  • गाजर में मौजूद विभिन्न पोषक तत्त्व हमारी बढ़ती उम्र के साथ ढीली पड़ती त्वचा को कसावट देते हैं. इसलिए इस फेस मास्क का इस्तेमाल एक दिन छोड़कर एक दिन करने से आप जवान दिखने लगते हैं.

गाजर से निखारें अपना सौंदर्य : घरेलू ब्यूटी टिप – 3

गाजर से आप एक बहुत ही बढ़िया घरेलू स्क्रब भी बना सकते हैं.

इसके लिए एक प्याले में ये चीजें बराबर मात्रा में मिला लीजिये :

  1. कद्दूकस की हुई गाजर
  2. चीनी
  3. मिल्क पाउडर
  • इस स्क्रब को अपने चेहरे पर रगड़ कर लगाइये और 15 मिनट इसे लगे रहने दीजिये.
  • बाद में इसे हल्के हाथों से मलते हुए गुनगुने पानी से धो लीजिये.
  • हफ्ते में 1 बार इसे लगाना चाहिये. ये चेहरे से मृत त्वचा को निकाल देता है और चेहरे को ताज़गी से भर देता है जिससे चेहरा पूरे हफ्ते खिला खिला रहता है.


गाजर के उपयोग से अपनी त्वचा को भरपूर पोषण दीजिये और अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / 2 Comments
Share this post:
  1. Natural Beauty Tips Using Carrot - Rejuvenate Your Skin Today /

    […] is a wonderful tonic for our skin. Today I will tell you 3 natural beauty tips using carrot (गाजर से निखारें सौंदर्य) to enhance your […]

  2. Gajar Ka Halwa Recipe In Hindi By Sonia Goyal - गाजर हलवा रेसिपी /

    […] सेहत से भरपूर भी है. यह कद्दूकस की हुई गाजर, मावा, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स आदि को […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec