Aug-2016
How To Make Bun Hairstyle By Sonia Goyal – जूड़ा कैसे बनायें?
दोस्तों! खजूरी चोटी की हेयर स्टाइल शेयर करने के बाद, आज मैं आपके साथ प्लेन जूड़ा बनाने के आसान टिप्स (how to make bun hairstyle) इस पोस्ट में शेयर कर रही हूँ. बन (bun) या जूड़ा एक ऐसी हेयर स्टाइल है जो आज तक कभी भी फैशन से बाहर नहीं हुई. बालों को ऊपर बांधने के लिए जूड़ा हेयर स्टाइल का उपयोग काफी महिलाओं में बेहद लोकप्रिय है और यह सभी उम्र की महिलाओं द्वारा पसंद की जाने वाली तमाम हेयर स्टाइल्स में से एक है.
यह आसान जूड़ा हेयर स्टाइल (bun hairstyle) उन सभी महिलओं या लड़कियों के लिए बेस्ट हो सकती है जिन्हें सामान्यतः पार्टीज या दूसरे मौकों पर तैयार होने में अधिक समय लगता है क्योंकि आकर्षक दिखने के साथ-साथ यह जूड़ा कम समय में बनकर तैयार हो जाता है. आपको इस जूड़ा हेयर स्टाइल (bun hairstyle) के लिए केवल अपने बालों में कंघी करने की जरूरत है. एसेसरीज़ की बात की जाए तो इस हेयर स्टाइल के लिए बस कुछ बॉबी पिन और जूड़ा पिन का प्रयोग करके आप पाएंगे एक क्लासिक जूड़ा जिसकी कोई भी तारीफ किये बिना नही रह सकता.
यह शोल्डर लेंथ से लेकर लम्बी लेंथ वाले बालों तक के लिए बनाया जा सकता है और घने बालों पर तो यह जूड़ा हेयर स्टाइल (bun hairstyle) बेहद फबती है.
जूड़ा हेयर स्टाइल (bun hairstyle) द्वारा न केवल हमारी सुंदरता एवं लुक्स में निखार आता है बल्कि यह हेयर स्टाइल हमारे बालों को नीचे की तरफ से ख़राब या दो मुंहे बाल जैसी परेशानियों से भी बचाती है. इस वजह से यह हेयर स्टाइल बालों को स्वस्थ बनाये रखने का काम करती है. यह आपके रोज़मर्रा के जीवन में तो एक परफेक्ट हेयर स्टाइल है ही साथ ही पार्टीज़ के लिए भी समान रूप से उपयोगी साबित होती है.
नीचे पोस्ट में पढ़िए इस प्लेन बन यानी जूड़ा हेयर स्टाइल (bun hairstyle) को बनाने के कुछ आसान स्टेप्स और सही इम्प्लीमेंट के लिए विडियो भी देखें !
जूड़ा हेयर स्टाइल (bun hairstyle) बनाने के लिए हमें चाहिए:
- कंघा या ब्रश
- 1 इलास्टिक बैंड
- हेयर स्प्रे
- कुछ बॉबी पिन्स
- जूड़ा पिन्स और जूड़ा नेट
जूड़ा बनाने के टिप्स (How To Make Bun Hairstyle) : विडियो
जूड़ा बनाने की विधि (How To Make Bun Hairstyle) :
जूड़ा बनाने के लिए सबसे पहले बालों में बैक कॉम्बिंग करके पोनिटेल बना लीजिये.
अब एक बार बालों में हेयर स्प्रे कर लीजिये ताकि सभी बाल सैट हो जायें.
फिर इन्हें विडियो में दिखाए अनुसार गोल-गोल घुमाइए और ऊपर ले जाकर इस तरह मोड़ते जाइये और पिन से टांक लीजिये.
आखिर में जूड़ा पिन से बन पर जूड़ा नेट फिक्स कीजिये ताकि आपका बन देर तक टिका रह सके.
तो दोस्तों, देखा आपने, जूड़ा बनाना कितना आसान है (easy steps for how to make bun hairstyle). आप भी इसे ट्राई कीजिये और शेयर कीजिये यह हेयर स्टाइल अपने दोस्तों के साथ.
सम्बंधित लेख :
- बालों की क्रिम्पिंग करने की विधि (Natural Hair Crimping)
- खजूरी चोटी बनाने के आसान टिप्स ( Fishtail Braid Hairstyle)
-
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] जूड़ा हेयर स्टाइल […]
[…] जूड़ा हेयर स्टाइल […]
[…] जूड़ा कैसे बनायें (How To Make Bun) […]
[…] जूड़ा कैसे बनायें ( How To Make Bun Hairstyle) […]