Aug-2016
How To Get Thick Naturally Hair In Hindi – बालों को घना करने के टिप्स
घने और हेल्थी बाल न केवल हमारी सुन्दरता बढ़ाते है बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी मज़बूत बनाते है. लेकिन सवाल है की बालों को घना कैसे किया जाये (how to get thick hair)? बालों को घना, चमकदार और वेवी करने के लिए कई महंगे तेल का उपयोग और उपचार लेने के बाद भी हमें संतोषजनक परिणाम नहीं मिल पाते हैं.
तो इसीलिए दोस्तों, आज के पोस्ट में, मैं आपके साथ शेयर कर रहीं हूँ आपकी किचन के कुछ इनग्रीडीएंट्स की डिटेल्स जिनकी मदद से आप अपने बालों को घना कर (make hair thicker) सकते हैं.
हमारे बालों का टेक्सचर अधिकांशतः आनुवंशिकता पर निर्भर करता है लेकिन बालों के हल्के होने के कुछ और कारण जैसे: प्रदूषण, एलर्जी, बालों का झड़ना या उम्र का बढ़ना, अत्यधिक तनाव, हार्मोनल असंतुलन, पोषक तत्वों की कमी, बालों की देखभाल के लिए अत्यधिक बाज़ारू उत्पादों का उपयोग आदि हो सकते हैं.
इसीलिए, बजाय बहुत सा पैसा और समय बाज़ारू उत्पादों या दूसरे ट्रीटमेंट्स पर खर्च करने के आप नीचे पोस्ट में दी गयी कुछ प्राकृतिक रेमेडीज़ का उपयोग कर लाभान्वित हो सकते हैं लेकिन हम में से अधिकतर लोग इन सरल और किफ़ायती रेमेडीज़ के चमत्कारी प्रभावों से अनजान होते हैं.
आगे पोस्ट में पढ़िए बालों को घना करने (make hair thicker) की कुछ घरेलू टिप्स जिन्हें यूज़ कर आप अपने प्रशन बालों को घना कैसे किया जाये (how to get thick hair) का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं.
बालों को घना करने के टिप्स (How To Get Thick Naturally Hair) : विडियो
बालों को घना करने के टिप्स (How To Get Thick Naturally Hair) – 1 (शहद और सरसों का तेल)
शहद मे एंटी-ऑक्सिडेंट प्रोपर्टीज़ होती हैं.
- एक अच्छा हेयर पैक बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच शहद लीजिये.
- इसमें 3 बड़े चम्मच सरसों का तेल डाल कर मिला लीजिये.
- इसे अपने बालों में लगाकर 25 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर ठंडे पानी से बाल धो लीजिये.
ऐसा हर सप्ताह में 2 बार करने से बाल घने और लम्बे हो जाते हैं.
बालों को घना करने के टिप्स (How To Get Thick Naturally Hair) – 2 (आंवला और नारियल तेल)
आंवले में anti-inflammatory , antioxidant औरantibacterial प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो कि हमारे बालों को मजबूत और घना करने में बहुत हेल्पफुल होती हैं.
- 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर लीजिये.
- इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल डाल कर इसे गैस पर गर्म कर लीजिये.
- फिर इसे ठंडा होने दीजिये और छान लीजिये.
रात को सोने से पहले इस तेल से अपने स्कैल्प पर मसाज करनी चाहिए और सुबह हर्बल शैम्पू से बाल धो लेने चाहिए.
ऐसा हर सप्ताह में एक बार करना चाहिए. इससे धीरे-धीरे बाल घने और मजबूत होने लगते हैं.
घर पर हर्बल शैम्पू बनाने की विधियां देखने के लिए आप दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
बालों को घना करने के टिप्स (How To Get Thick Naturally Hair) – 3 (संतरा और सेब )
संतरे का रस और सेब का पल्प नेचुरल तरीके से हमारे बालों को thickness देते हैं.
- 5 बड़ेचम्मच संतरे का रस लीजिये.
- इसमें 3 चम्मच सेब का पल्प डाल कर मिला लीजिये.
- इसे अपने बालों और स्कैल्प में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर पानी से बाल धो लीजिये.
ऐसा हर सप्ताह मे एक बार या दो बार करना चाहिए इससे बाल घने और मजबूत हो जाते हैं.
बालों को घना करने के टिप्स (How To Get Thick Naturally Hair) – 4 (गुडहल का फूल )
गुडहल का फूल बालों के लिए एक अच्छी प्राकृतिक दवा के रूप में use होता है जिससे बाल घने हो जाते हैं.
- 4 बड़े चम्मच नारियल का तेल या तिल का तेल लीजिये.
- इसमें 3 गुडहल के फूलों का पेस्ट डाल कर मिला लीजिये.
- इसे अपने बालों में लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर हर्बल शैम्पू से बाल धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह मे एक बार करते रहना चाहिए. इससे बाल नेचुरल तरीके से घने और मजबूत हो जाते हैं.
बालों को घना कैसे किया जाये (how to get thick hair) के टिप्स आगे अपने फ्रेंड्स से शेयर करना न भूलें !
सम्बंधित लेख :
- पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturally)
- जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For eauty)
- काली कोहनियों के उपचार (Beauty Tip To Cure Dark Elbow)
- होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes)
- बादाम के सौंदर्य लाभ (Beauty Benefits Of Almonds)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] my dear friend, in the post I am sharing some natural home remedies to make hair thicker (बालों को घना करने के घरेलू टिप्स) by using simple kitchen […]
[…] बालों को घना करने के टिप्स […]
[…] बालों को घना करने के टिप्स […]