24
Oct-2016

Homemade Face Scrub Recipes By Beautician Sonia Goyal – होममेड फेस स्क्रब रेसिपीज़

Homemade Face Scrub Recipes

होममेड फेस स्क्रब (homemade face scrub) चमकदार और साफ़ चेहरा पाने का एक नेचुरल तरीका है. फेस स्क्रब हमारे चेहरे की डेड स्किन और ब्लैक हेड्स को रिमूव करके चेहरे को क्लीन करता है. बाज़ार में कई ब्रांड्स के फेस स्क्रब्स उपलब्ध होते हैं लेकिन घर पर बना फेस स्क्रब ही स्क्रबिंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है.

तो चलिए जानते हैं कि किचन के किन – किन इनग्रेडीएंट्स से फेस स्क्रब रेसिपीज़ बनाई जा सकती हैं?

होममेड फेस स्क्रब  (homemade face scrub) विडियो:

1. केले का फेस स्क्रब ( Homemade Face Scrub of Banana)

  • 1/2  केला मैश कर लीजिये.
  • इसमें  2  छोटे चम्मच पिसी हुई चीनी और  1  छोटा चम्मच शहद डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • इस पेस्ट को फेस और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से  5  मिनट तक मसाज करनी चाहिए और फिर पानी से धो लेना चाहिए.

ऐसा करते रहने से चेहरा साफ और सुन्दर दिखने लगता है.

2. कॉफ़ी स्क्रब (Homemade Face Scrub of Coffee)

  • कॉफ़ी बीन्स से बहुत ही बढ़िया स्क्रब बनाया जा सकता है.
  • इसके लिए  10  कॉफ़ी बीन्स को दरदरा पीस लीजिये.
  • फिर इसमें  1  छोटा चम्मच ओलिव ऑयल और  1  चम्मच चीनी डालकर मिला लीजिये.
  • इसे लगाने के लिए चेहरे को पहले हल्का सा गीला करें और फिर इसे लगाकर  2  से  3  मिनट तक स्क्रब करना चाहिए.
  • बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लेना चाहिए.

इसे हफ्ते में  2  बार यूज़ करते रहने से चेहरा सुन्दर और चमकदार बना रहता है.

3. टमाटर चीनी का स्क्रब ( Homemade Face Scrub of Tomato and Sugar)

  • टमाटर ना सिर्फ हमारी त्वचा को साफ करता है बल्कि बड़ती उम्र के इफ़ेक्ट को भी कम करता है.
  • इसके लिए टमाटर को काट कर  2  टुकड़े कर लीजिये.
  • एक कटोरी में चीनी लीजिये और टमाटर के एक पीस को इसमें डाल दीजिये. इस पर चीनी चिपक जाएगी.
  • अब इसे अपने चेहरे पर गोल – गोल घुमाते हुए  5  मिनट तक अच्छी तरह रगड़िये. बाद में चेहरा पानी से धो लीजिये.

ऐसा सप्ताह में  2   बार करना चाहिए. इससे डैड स्किन रिमूव होती है और चेहरा खिला खिला दिखता है.

4. चावल और दही का स्क्रब ( Homemade Face Scrub of Rice and Yogurt)

  • 2  बड़े चम्मच चावल ग्राइंडर में बारीक पीस लीजिये ताकि कुछ तो आटा हो जाए और कुछ बारीक – बारीक दाने रह जायें.
  • इसमें  4  चम्मच दही और  2  बूँद ओलिव ऑयल डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • इस पेस्ट को चेहरे पर गोल – गोल घुमाते हुए लगा लीजिये.  10 मिनट इसे लगा रहने दीजिये और फिर धो लीजिये.

ऐसा सप्ताह में दो बार तक किया जा सकता है. इससे डेड स्किन रिमूव होती है और रंग भी साफ होता है.

आपने पढ़ा कि जिस किचन में आप मज़ेदार रेसिपीज़ बनाती हैं, वहीं आप कुछ इनग्रेडीएंट्स का यूज़ करके ग्लोइंग स्किन भी पा सकती हैं.

तो फिर देर किस बात की ? ख़ूबसूरत स्किन पाने के लिए ट्राई कीजिये ये आसान होममेड फेस स्क्रब (homemade face scrub) रेसिपीज़ और शेयर कीजिये अपने दोस्तों के साथ.

सम्बंधित लेख :



सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / One comment
Share this post:
  1. Underarm Whitening Remedies In Hindi by Beautician Sonia Goyal - काले अंडरआर्मस के उपचार /

    […] होममेड फेस स्क्रब रेसिपीज़ (Homemade Face Scrub Recipes) […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec