16
Mar-2015
Mar-2015
3 Herbal Shampoo Recipes in Hindi – 3 हर्बल शैम्पू बनाने की विधि
आज मैं बता रही हूँ 3 हर्बल शैम्पू (herbal shampoo) के बारे में जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. आपके सुन्दर बालों के लिए ये सभी हर्बल शैम्पू रेसिपीज बेहद सरल रेसिपीज हैं जिन्हें बहुत थोड़ी सामग्री से ही सरलता से तैयार किया जा सकता है.
इसमें बाज़ार में मिलने वाले शैम्पू की तरह तेज़ और हानिकारक केमिकल्स नहीं होते. इसलिए ये होममेड शैम्पू न सिर्फ आपके बालों और सिर की त्वचा के लिये अच्छे हैं, बल्कि आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
हर्बल शैम्पू रेसिपीज विडियो:
हर्बल शैम्पू बनाने की विधि – 1
- इन सभी वस्तुओं को मिलाकर रातभर पानी में भिगो दीजिये :
- 50 ग्राम बीज निकला हुआ रीठा
- 50 ग्राम सूखा आँवला
- 50 ग्राम शिकाकाई
- 50 ग्राम दानामेथी
- सुबह इसे 15 मिनट उबाल लीजिये.
- जब ये ठंडा हो जाये तो इसे छानकर इसका पानी अलग कर लीजिये.
- अब इस पानी में 1 नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- एक बेहतरीन हर्बल शैम्पू तैयार है. आप इसे एक बोतल में भरकर रख लीजिये और जब भी बाल धोने हों तो इस शैम्पू का इस्तेमाल कीजिये.
- यह शैम्पू बालों के लिये बहुत ही फायदेमंद होता है.
हर्बल शैम्पू बनाने की विधि – 2
- मुल्तानी मिट्टी बालों के लिये बहुत ही अच्छी, प्राकृतिक औषधि है.
- मुल्तानी मिट्टी और नारियल का बुरादा बराबर मात्रा में मिलाइये और इस मिश्रण को आधे घंटे के लिये भिगोकर रख दीजिये.
- इसे शैम्पू की तरह सिर पर लगाते हुए पानी से बाल धो लीजिये.
- मुल्तानी मिट्टी के इस प्राकृतिक शैम्पू से बाल बिलकुल साफ़ और चमकीले हो जाते हैं.
हर्बल शैम्पू बनाने की विधि – 3
- यह बहुत ही कम लोग जानते हैं कि ग्वारपाठे (Aloe vera) का गूदा प्राकृतिक शैम्पू का भी काम करता है.
- ग्वारपाठे का गूदा सिर पर अच्छी तरह लगाकर थोड़ी देर बाद पानी से अच्छी तरह धो लेना चाहिये.
- इससे बाल साफ़, चमकदार, मजबूत, मुलायम और घने हो जाते हैं.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] I am telling you how to make 3 best herbal shampoo (हर्बल शैम्पू) at home easily. These herbal shampoo recipes are very easy recipes for your beautiful hair with […]