Oct-2016
How To Do Face Clean Up In Easy Steps At Home – फेस क्लीनअप कैसे करें?
फेस क्लीनअप (face clean up) या फेस क्लींजिंग (face cleansing) एक ऐसा तरीका है जो हर फीमेल की खूबसूरत स्किन पाने की ख्वाहिश को पूरा करता है. फेस क्लीनअप (face clean up), नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाने का बहूत ही आसान और क्विक मेथड है. यह आपकी स्किन से धूल, गंदगी और डेड स्किन को रिमूव करके आपकी स्किन की नेचुरल ब्यूटी को बाहर लाने में मदद करता है.
बेस्ट रिजल्ट्स के लिए मेकअप से पहले फेस क्लीनअप (face clean up) बहूत जरुरी है क्योंकि इससे आपकी स्किन के बंद पड़े pores खुल जाते हैं और आपकी स्किन को प्रॉपर ऑक्सीजन मिल पाती है. इसीलिए महीने में कम से कम दो बार फेस क्लीनअप (face clean up) करने की सलाह दी जाती है.
तो चलिए सीखते हैं घर पर ही फेस क्लीन अप (face clean up) कैसे किया जाये ?
फेस क्लीन अप (Face Clean Up) : विडियो
फेस क्लीन अप (Face Clean Up) : विधि
1. क्लींजिंग (Cleansing) : डेड स्किन को रिमूव करने के लिए (Face Clean Up Step 1)
क्लींजिंग चेहरे से धूल, मैल और डेड स्किन को साफ़ करने के लिए बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण स्टेप है.
- इसे करने के लिए फिंगर टिप्स पर cleansing milk लीजिये और इसे फैलाते हुए पूरे चेहरे पर नीचे से ऊपर ले जाते हुए circular motion में हल्के हाथों से मसाज कीजिये.
- उसके बाद इसे गीले कॉटन पैड्स से साफ़ कीजिये.
क्लींज़िंग का एक फायदा यह भी मिलता है कि धूल, मिट्टी से बंद पड़े pores खुल जाते हैं और आपकी स्किन को प्रॉपर ऑक्सीजन मिल पाती है.
इसे पहले से एप्लाई किये हुए मेकअप को हटाने के लिए भी किया जाता है.
इससे आपका चेहरा बहुत खिला-खिला और आकर्षक दिखने लगता है.
2. टोनिंग (Toning): pH लेवल मेंटेन करने के लिए (Face Clean Up Step 2)
टोनिंग करने से चेहरे पर बची हुई धूल मिट्टी भी साफ होती है और स्किन का pH level भी मेन्टेन होता है.
- गुलाब जल बेस्ट नेचुरल टोनर है जिसे एप्लाई करने के लिए कॉटन पर लेकर डेबिंग प्रोसेस से आँखों और लिप्स को छोड़ कर पूरे फेस पर एप्लाई कीजिये.
- 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिये और फिर नेक्स्ट स्टेप कीजिये.
3. मॉइस्चराइजिंग (Moisturizing) : स्किन की नमी के लिए ( Face Clean Up Step 3)
मॉइस्चराइजिंग से चेहरे की प्राकृतिक नमी बनी रहती है जिससे चेहरा सॉफ्ट और चमकदार बना रहता है.
- मॉइस्चराइजर एप्लाई करने के लिए इसे हाथों की उंगलियों पर लीजिये.
- अब फेस पर इससे डॉटस बनाते हुए इसे सर्कुलर मोशन में नीचे से ऊपर की तरफ एप्लाई कीजिये.
नोट : यहाँ इस बात का ध्यान रखें कि जरुरत से ज्यादा मॉइस्चराइजर ना लगाएं वरना यह आपके स्किन pores को बंद कर सकता है जिसके कारण ब्लैक हेड्स और पिम्पल्स हो सकते हैं.
इस तरह फेस क्लीन अप प्रोसीजर कम्प्लीट हो जाता है. इसे एक दिन में दो बार तक किया जाना चाहिए.
दोस्तों! त्यौंहारों का सीजन शुरू हो चूका है और इतने सारे काम में सैलून जाने का टाइम निकाल पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में यह फेस क्लीनअप (face clean up) आपके लिए बहूत यूजफ़ुल रहेगा.
अन्य लेख :
- होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack Recipes)
- लिपस्टिक कैसे लगायें (How To Apply Lipstick)
- होममेड हेयर मास्क रेसिपी (Best Homemade Hair Mask Recipe)
- स्मोकी आई मेकअप (How To Do Smoky Eye Makeup)
- जूड़ा कैसे बनायें (How To Make Bun)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] DIY steps for doing Face Clean Up At Home (फेस क्लीनअप करने के टिप्स) to pamper your beauty in no time same as professional makeup artist […]
[…] फेस क्लीनअप कैसे करें? (How To Do Face Clean Up) […]
[…] फेस क्लीनअप कैसे करें? (How To Do Face Clean Up) […]
[…] फेस क्लीनअप कैसे करें? (How To Do Face Clean Up) […]
[…] फेस क्लीनअप कैसे करें? (How To Do Face Clean Up) […]
[…] फेस क्लीनअप कैसे करें? (How To Do Face Clean Up) […]